राजस्थान में मानसून हुआ फिर से सक्रिय! भारी बारिश के कारण माही डैम के खोले गए 16 गेट



3486301 HYP 0 FEATUREUntitled design 20230916 180449 0000 राजस्थान में मानसून हुआ फिर से सक्रिय! भारी बारिश के कारण माही डैम के खोले गए 16 गेट

निशा राठौड़/उदयपुर. प्रदेश में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. इसके चलते उदयपुर संभाग में भी अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. लगातार हो रही बारिश के चलते बांसवाड़ा में माही डैम के 16 गेट में से 14 गेट को एक-एक मीटर खोल दिया गया है. जबकि 2 गेट को एक-एक मीटर खोला गया है. वहीं मानसून की इस बारिश ने लगातार बढ़ रही गर्मी से भी लोगों को राहत दी है.

बांसवाड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते माही डैम के 16 गेट शनिवार सुबह खोल दिए हैं. माही डैम की कुल भराव क्षमता 281 मीटर है, जबकि बांसवाड़ा में हो रही बारिश के चलते बांध 280 मीटर से ज्यादा भर गया हैं. बांध में लगातार पानी की भारी आवक को देखते हुए माही डैम के अधिकारियों ने गेट खोलने का निर्णय लिया. इसके बाद शनिवार को माही के 14 गेट खोल दिए गए.

लोगों की माही डैम पर उमड़ी भीड़
इसके बाद शनिवार को माही डैम के 16 गेट खोल दिए गए. माही डैम के इंजीनियरों ने बताया की डैम के 14 गेट को डेढ़-डेढ़ मीटर तक खोले गए है, जबकि 2 गेट को एक-एक मीटर खोला गया है. माही डैम के एक साथ 16 गेट खोलने से पानी की भारी निकासी को देखने कई लोग उमड़ पड़े. पानी के तेज बहाव के चलते लोगों को पास नहीं जाने दिया जा रहा है. दूर से ही लोग इस नजारे को निहारते नजर आए. दूसरी बार गेट के खोलने से अधिकांश वे लोग देखने पहुंचे जो पहली बार गेट खुलने पर नहीं आ सके थे. अधिकारियों की माने तो लगातार पानी का आवक को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया.

.

FIRST PUBLISHED : September 17, 2023, 17:32 IST



Source link

x