राजस्थान में मिला सोने का अकूत भंडार, चाहे तो बोरे के बोरे भर लो, अधिकारी हैरान, जांच करते-करते थक गए
जयपुर. राजस्थान में एक फिर से सोने का बड़ा खजाना मिला है. यह खजाना आयकर विभाग के अधिकारियों को जेकेजे ज्वेलर्स के यहां चल रही कार्रवाई के दौरान मिला है. ज्वेलर्स के घर पर शनिवार को पांचवें दिन भी छापामारी की कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई में राजस्थान में सबसे बड़ी काली कमाई का खुलासा हुआ है. इस कार्रवाई में आयकर विभाग के अधिकारियों को जेकेजे ज्वैलर्स के मालिकों के घर से अब तक 45 करोड़ की अवैध ज्वेलरी मिल चुकी है.
आयकर विभाग के अधिकारियों के अनुसार में छापों में काली कमाई का आंकड़ा चौंकाने वाला है. आईटी रेड में अब 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की ब्लैक मनी के दस्तावेज जब्त किए जा चुके हैं. ज्वेलर्स का बोगस बिलों से काली कमाई का आंकड़ा 450 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. जेकेजे ज्वैलर्स के मालिकों के घर से अब तक 45 करोड़ की अवैध ज्वेलरी मिल चुकी है. ज्वेलरी को देखकर कार्रवाई में जुटे अधिकारी भी हैरान हैं. ज्वेलर्स ने काले कारोबार का हिसाब किताब रखने के लिए विदेशों में दो सर्वर ले रखे हैं. उनको ब्रेक करने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया गया है।
ब्लैक मनी से खरीदा गया 100 किलो सोना भी पकड़ा गया
ज्वेलर्स ग्रुप के शोरूम पर ब्लैक मनी से खरीदा गया 100 किलो सोना भी पकड़ा गया है. इस सोने की कीमत 70 करोड़ रुपये से ज्यादा है. वहीं हवाला कारोबार की भी 25 करोड़ से ज्यादा की ब्लैक मनी पकड़ी गई है. ब्लैक मनी के कारोबार के दस्तावेजों की अभी जांच की जा रही है.
जेकेजे ग्रुप और जोशी ग्रुप के करोड़ों रुपये के हवाला कारोबार की जांच की जा रही है. आयकर अधिकारी जेकेजे ज्वेलर्स ग्रुप के मालिकों से पूछताछ कर रहे हैं.
ग्रुप से जुड़े कई ठिकानों पर अभी भी जांच जारी है
आयकर अधिकारियों के मुताबिक ज्वेलर्स ग्रुप से जुड़े कई ठिकानों पर अभी भी जांच जारी है. यह एक दो और चल सकती है. जांच के बाद और चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. आयकर विभाग की इस कार्रवाई प्रदेश की सबसे बड़ी टैक्स चोरी का खुलासा हो सकता है. राजस्थान में यह कोई पहला मौका नहीं है जब इतनी बड़ी मात्रा में काली कमाई का खुलासा हुआ है. इससे पहले भी आयकर विभाग की कार्रवाइयों में बड़ी मात्रा में सोना और नगदी बरामद हो चुकी है.
FIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 13:10 IST