राजस्थान में 4 मई से बदलेगा मौसम का मिजाज, पश्चिमी विक्षोभ के चलते इन जगहों पर होगी बारिश
राहुल मनोहर/सीकर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. प्रदेश में इन दिनों गर्मी का सितम जोरों पर है. तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. हालांकि शेखावाटी इलाके में बादलो के दबाव के कारण सुबह और शाम वातावरण में नमी का स्तर बना हुआ है, इस कारण गर्मी के स्तर में थोड़ी कमी देखी जा रही है. लेकिन राज्य के अधिकांश इलाकों में जून और जुलाई जैसी तपा देने वाली गर्मी पड़ रही है. राहत की खबर यह भी है कि इस भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा.
नया पश्चिम विक्षोभ एक्टिव होगा
मौसम विभाग ने चार मई को एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने की संभावना जताई है. इस सिस्टम से छह जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं इस बीच मंगलवार को भी गर्मी का असर तेज रहा और हल्की धूल भरी हवाएं भी चली.
बाड़मेर का तापमान सबसे अधिक
इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 39.9 डिग्री दर्ज किया गया. कोटा और चित्तौड़गढ़ में 39-39 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर में भी दिन में तेज धूप और गर्म हवाओं के साथ धूल उड़ने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच यहां दिन का तापमान 36.8 डिग्री और बीती रात का तापमान 25.3 डिग्री दर्ज किया गया.
हीट वेव और हॉट डे की चपेट में बिहार, 45°C पहुंचा तापमान, इन जिलों में रेड अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार अगले कुछ दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी और कोई खास बदलाव नहीं होगा. वहीं चार मई को एक नए सिस्टम से बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जैसलमेर, फलौदी के कुछ इलाकों में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. साथ ही इन जिलों में धूलभरी आंधी भी चल सकती है.
.
Tags: Local18, Rajasthan news, Sikar news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : May 1, 2024, 08:46 IST