राजस्थान लोकसभा चुनाव और रिजल्ट की तारीख का आज होगा ऐलान, एक नजर में जानें सूबे का राजनीतिक हाल
जयपुर. देश में लोकसभा चुनावों की रणभेरी आज बजने वाली है. आज दोपहर बाद 3 बजे चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. देशभर में लोकसभा चुनाव कई चरणों में आयोजित किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले बीजेपी और कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में जुटी है. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए वोट कब पड़ेंगे इसका खुलासा भी आज दोपहर बाद हो जाएगा.
राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटें हैं. राजस्थान में बीते दस सालों से बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी लगातार दो बार से सूबे में लोकसभा चुनावों में क्लीव स्वीप करती आ रही है. लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी ने सभी 25 सीटों पर खुद चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाया था. उसके बाद 2019 में बीजेपी ने 24 सीटों पर चुनाव खुद लड़ा था. जबकि नागौर सीट को उस समय एनडीए में शामिल हुए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के लिए छोड़ा था.
नागौर सीट एनडीए गठबंधन ने जीती थी
उस सीट पर आरएलपी के हनुमान बेनीवाल एनडीए गठबंधन से चुनाव जीते थे. लेकिन बाद में हुए किसान आंदोलन के समय उन्होंने एनडीए से नाता तोड़ लिया था. फिर हनुमान बेनीवाल बीते दिनों हुए विधानसभा चुनावों में कूद पड़े और खींवसर से विधायक बन गए तो उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. बीजेपी ने इस बार वहां कांग्रेस से भाजपा में आई दिग्गज नेता ज्योति मिर्धा को चुनाव मैदान में उतारा है. ज्योति पिछली बार नागौर में कांग्रेस से प्रत्याशी थीं.
राजस्थान में गत बार दो चरणों में पड़े थे वोट
राजस्थान में पिछली बार 25 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था. इनमें पहले चरण में 13 सीटों के लिए और दूसरे चरण में 12 सीटों के लिए वोट डाले गए थे. राजस्थान की इन 25 सीटों में से सात सीटें अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षित हैं. इनमें से उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर और दौसा तीन सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं. जबकि श्रीगंगानगर, बीकानेर, भरतपुर और करौली-धौलपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
.
Tags: Jaipur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 10:05 IST