राजा को बिना बताए मंत्री ने बनवाया ये अनोखा पोखर, मालूम पड़ते ही बादशाह रह गए हैरान, अजब-गजब कहानी
छपरा:- छपरा में कई पोखरे हैं, लेकिन आज जिस पोखर के संबंध में बताने जा रहे हैं, वह काफी पुराना है. राजा महाराजाओं के समय का खुदवाया हुआ ये पोखर देखने में काफी खूबसूरत लगता है. यहां घूमने और मछली को दाना खिलाने के लिए बिहार ही नहीं, बल्कि दूसरे राज्य से भी लोग आते हैं. यह पोखरा छपरा सदर प्रखंड के करिंगा मुसहरी गांव में है, जिस पोखरे को गोवर्धन दास पोखरा के नाम से जाना जाता है.
इस पोखरे के चारों ओर हरे-भरे कई प्रकार के फलदार पौधे, रंग-बिरंगे फूल पत्तियां लगाई गई हैं, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लग रहे हैं. पोखरा के चारों तरफ चार दीवारी था और चारों ओर से गेट भी लगाया गया था, लेकिन अब वो ध्वस्त हो चुका है. इसमें बड़ी-बड़ी मछलियां हुआ करती थी. लेकिन एक बार जहर डाल देने से सभी मर गई. अब फिर से मछली डाला गया है, जो 50 किलो से अधिक की है.
जानें क्या है पोखर की पूरी कहानी
लोकल 18 से विश्वनाथ राय ने बताया कि राजवाड़ा के समय गोवर्धन दास के आदमी के द्वारा इस पोखर को खुदवाकर काफी खूबसूरत बनवाया गया था. पोखर तैयार हो जाने के बाद भी गोवर्धन दास को पता नहीं चला. अचानक उनके मंत्री उन्हें यहां पर घूमने के लिए लेकर आए. उन्हें ये पोखर काफी पसंद आया, उसके बाद गोवर्धन दास ने कहा कि यह किसका है, मैं इसकी कीमत दोगुनी से भी ज्यादा दूंगा, मुझे इस पोखर को दे दिया जाए. उसके बाद मंत्री ने कहा कि महाराज मैंने खुद इस पोखर को खुदवाया है. इस बात को सुनकर गोवर्धन दास यकीन नहीं कर रहे थे. लेकिन काफी समझाने के बाद उन्हें विश्वास हो गया. उसके बाद मंत्री के द्वारा गोवर्धन दास को इस पोखड़े को हवाले कर दिया गया.
ये भी पढ़ें:- काम पर लौटने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, छपरा से चलाई जाएगी कई स्पेशल ट्रेनें, जानें शेड्यूल
राजा गोवर्धन दास को लेकर दूसरी कहानी
विश्वनाथ राय ने बताया कि कुछ लोग इस पोखर के इतिहास के संबंध में बताते हुए कहते हैं कि गोवर्धन दास एक साधु महात्मा थे और यहीं पर रहकर तपस्या करते थे. उन्होंने इस पोखर में मछली भी पाला था और मछली को नाम से बुलाया करते थे, जिससे मछली किनार पर आ जाती थी. विश्वनाथ राय ने बताया कि आज भी लोग देश के कोने-कोने से यहां घूमने के लिए आते हैं. इस स्थल को पर्यटक स्थल बना दिया जाएगा, तो आसपास के लोग यहां दुकान डालकर कमाई कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 20:20 IST