राज्यसभा में संविधान संशोधन पर सत्ता-विपक्ष में तीखी बहस


Last Updated:

Rajya Sabha Today: राज्यसभा में संविधान संशोधन पर सत्ता और विपक्ष में तीखी बहस हुई. जयराम रमेश ने विरोध किया, सभापति धनखड़ ने स्वास्थ्य मंत्री से जवाब देने को कहा. हंगामा जारी रहा, नड्डा ने संविधान की मूल प्रति…और पढ़ें

जयराम जी को गुस्सा क्यों आया, स्वास्थ्य मंत्री बताएगा, सभापति ने क्यों कहा ऐसा

संसद में हंगामा देखने को मिला. (News18)

नई दिल्‍ली. राज्‍यसभा में मंगलवार को संविधान की कॉपी में संशोधन को लेकर सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली. राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता जयराम रमेश ने इसका जोरदार तरीके से विरोध किया. इसी बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने कुछ ऐसा कहा जो इस वक्‍त चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, उन्‍होंने गुस्‍से में नजर आ रहे विपक्ष के नता जयराम रमेश को लेकर कहा कि वो इतने ज्‍यादा नाराज क्‍यों हैं, इसका जवाब देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री देंगे. चलिए हम आपको इस पूरे वाकये के बारे में बताते हैं.

दरअसल, कांग्रेस पार्टी की तरफ से केंद्र सरकार पर राज्‍यसभा में बिना किसी की जानकारी के संविधान में संशोधन का गंभीर आरोप लगाया गया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहले बोलते हुए कहा कि संविधान में बदलाव कर दिया गया है. इसपर जवाब देने के लिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा उठे. उन्‍होंने कहा कि जीरो ऑवर के दौरान बेहद अहम मुद्दा उठाया गया है. संविधान की मूल प्रति में बहुत से इलस्ट्रेशन (उदाहरण) है. उन इलस्ट्रेशन के साथ संविधान की कॉपी है. वर्तमान में जो संविधान की कॉपी पब्लिश हो रही है, उसमें वो इलस्‍ट्रेशन्‍स नहीं हैं.

क्‍या बोले सभापति?
इसपर जयराम रमेश और विपक्ष के नेताओं की तरफ से अपनी आपत्ति जताई गई. जेपी नड्डा नेताओं को शांत कर अपनी बात पूरी करते हुए नजर आए. जिसके बाद नड्डा ने उन्‍हें टोकते हुए कहा कि जयराम जी आपको गुस्‍सा क्‍यों आ रहा है. इसी बीच राज्‍यसभा अध्‍यक्ष जगदीप धनखड़ जी ने नाराज विपक्षी नेताओं को शांत रहने का अनुरोध करते हुए कहा कि जयराम जी को गुस्‍सा क्‍यों आ रहा है. यह भारत का स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री बताएगा. यह आपकी जिम्‍मेवारी है.

नहीं थमा हंगामा
मामला लगातार तूल पकड़ रहा था, जिसे देखते हुए अपनी बात को पूरा करते हुए जेपी नड्डा ने संविधान की मूल प्रति संसद में दिखाई और बताया गया कि इसमें पूरा इलस्‍ट्रेशन दिया गया है. हालांकि इसके बाद भी हंगामा नहीं थमा. फिर कुछ सेंकड बाद ही धनखड़ ने मालदीव से भारत आए वहां के सांसदों के डेलीगेशन का राज्‍यसभा में स्‍वागत किया. जिसके बाद शोर-शराब कुछ कम हो सका.

homenation

जयराम जी को गुस्सा क्यों आया, स्वास्थ्य मंत्री बताएगा, सभापति ने क्यों कहा ऐसा



Source link

x