रात को दूध में मिलाकर पिएं यह एक चीज, पेट के कोने-कोने की कर देगा सफाई, हड्डियों को बनाएगा फौलादी
हाइलाइट्स
दूध में घी डालकर पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है.
दूध में घी डालकर पीने से पाचनतंत्र भी मजबूत होता है.
Drinking Milk with Ghee: हम खुद को स्वस्थ और तंदरुस्त रखने के लिए कई तरीके अपनाते हैं. इसके लिए रोजाना ऐसी डाइट लेते हैं जो पोषक तत्वों और विटामिंस से भरपूर होते हैं. फल, सब्जियों समेत अन्य घरेलू तरीके अपनाने से शरीर सेहतमंद होता है. बदलती लाइफस्टाइल में छोटे-छोटे घरेलू उपायों से कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. ऐसा ही एक उपाय दूध पीना है. रोजाना रात में दूध पीने थकान दूर होती है. इसके अलावा दूध के साथ हल्दी डालकर पीने से भी हेल्थ को को कई फायदे होते हैं. आपने भी हल्दी दूध पिया ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी घी के साथ दूध डालकर पिया है. आइए आज हम आपको दूध में घी डालकर पीने के फायदों के बारे में बताते हैं.
1.डाइजेशन में सुधार करे: टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, दूध में एक चम्मच देसी घी डालकर पीने से डाइजेशन मजबूत रहता है. दूध में घी डालकर पीने से पेट से जुड़ी समस्या नहीं झेलनी पड़ती. इसके सेवन से वजन कम करने में भी मदद मिलती है. अगर आपको भी कब्ज की समस्या बनी रहती है तो रोजाना गाय के दूध में घी डालकर जरूर पिएं. इससे पाचनतंत्र मजबूत होता है. इसके सेवन से एसिडिटी दूर होती है. यह पेट को अच्छे तरह से साफ करने में मददगार होता है.
2.ताकत बढ़ाए: दूध में देसी घी डालकर पीने से शारीरिक शक्ति बढ़ती है. यह शरीर में ताकत को बढ़ाता है. इसके सेवन से आप लंबे समय तक कोई काम करने में सक्षम हो पाते हैं. यह मांसपेशियों को भी मजबूती प्रदान करता है. दूध में घी डालकर पीने से हड्डियां भी मजबूत होती हैं.
इसे भी पढ़ें- पानी वाले नारियल की कैसे करें पहचान? अपनाएं ये बेहद असान से 3 तारीके, भीषण गर्मी में आराम से पिएं
3. इम्यूनिटी को बूस्ट करे: घी को दूध में डालकर पीने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है. यह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. यह आंतों के लिए भी फायदेमंद होता है. यह पेट की जलन को दूर करने में भी फायदेमंद है.
4.जोड़ों के दर्द से राहत: दूध में घी डालकर पीने से जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है. रोजाना दूध में देसी घी मिलाकर पीने से दर्द से राहत मिलती है. घी में ओमेगा 3 और 6 फैटी एसिड मौजूद होते हैं. साथ ही दूध में मौजूद कैल्शियम हड्डियों को भी मजबूती देता है. इससे पैरों की ऐंठन भी दूर होती है. यह शरीर दर्द में भी राहत देता है.
इसे भी पढ़ें- तेजी से कॉलेस्ट्रॉल घटाती हैं ये 5 चीजें, नसों की कर देती हैं सफाई, डाइट में शामिल करने से मिलेंगे कई फायदे
5.प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए लाभकारी: जो महिलाएं प्रेग्नेंट हैं वो अगर दूध में घी डालकर रोजाना पिएं तो उनकी सेहत दुरुस्त होती है. साथ ही यह गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास बेहतर तरीके से करता है. हालांकि यह करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.
.
Tags: Health, Health benefit, Health News, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : June 16, 2023, 01:35 IST