रात को प्रेमिका और उसकी मां का आया फोन, जंगल में 3 दिन रहा युवक, बोला- अब सहन नहीं होता, मुझे इंसाफ चाहिए


गाजियाबाद. गाजियाबाद में झूठे मुकदमे की धमकी से परेशान होकर एक युवक ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. मृतक युवक ने जान देने से पहले अपना एक वीडियो भी बनाया. वीडियो में उसने महिला और दो लोगों सहित पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. पूरी घटना मुरादनगर थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.

दरअसल पूरा मामला मुरादनगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव का है जहां रहने वाले सलीम ने बीते सोमवार जहर खाकर अपनी जान दे दी. मृतक सलीम ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल में दो वीडियो बनाए. जिसमें उसने अपने मरने के पीछे की वजह बताई है.

बहू के कमरे से रात को आ रही थी आवाज, सास की टूटी नींद, प्यार से कहा- गेट खोलो, नजारा देखते ही बेहोश

रात को लड़की और उसकी मां का फोन आया

सलीम ने वीडियो में कहा कि इलाके में ही रहने वाले प्रोपर्टी डीलर असलम लियाकत और एक महिला उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते है. रात को लड़की और उसकी मां का फोन आया था जो मुझे जान से मारने की धमकी देती है. तीन दिन से मैं भाग रहा हूं, जंगल में हूं. अब सहन नहीं होता, मुझे इंसाफ चाहिए. साथ ही सलीम ने वीडीयो में बताया कि मैंने जहर खा लिया है.

युवक पर बनाया दबाव
दरअसल एक साल पहले सलीम की मुलाकात शबाना से हुई और दोनों के सम्बंध बन गए शबाना पहले से शादीशुदा थी और उसका अपने पति से विवाद चल रहा था. शबाना ने अपने पति पर सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाकर उसे जेल भिजवाया था. उस दौरान सलीम ने उसकी मदद भी की थी. मगर बाद में शबाना ने सलीम पर समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया और जब सलीम ने इंकार किया तो शबाना ने सलीम को ही झूठे केस में फंसाने की धमकी देना शुरू कर दी.

युवक ने खाया जहर
इस दौरान महिला के साथ असलम एवं लियाकत ने भी सलीम को जान से मारने की धमकी दी. जिससे आहत होकर सलीम ने बीते सोमवार जहर खा लिया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. सलीम के भाई ने महिला सहित तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है.

Tags: Ghaziabad News, UP news



Source link

x