रात में मौजे के अंदर प्याज रख लेने से क्या सच में फायदा होता है? विज्ञान की बात जान यकीन नहीं होगा, आयुर्वेद में कही गई है ये बात
Onions put in socks: क्या कभी आपने भी रात में सोते समय मौजे के अंदर प्याज रखकर सोया है. भारत में कई ऐसे लोग हैं जो इस तरह के काम बखूबी करते हैं. कहा जाता है कि इससे रात को सुकून की नींद आती है. यहां तक कि खून भी साफ होता है. चीनी परंपरागत चिकित्सा में इसका आज भी इस्तेमाल किया जाता है. वहां के लोग भी इस तरह के काम करते हैं. कहा जाता है कि प्याज के अंदर रखे मौजे शरीर के बक्टीरिया और वायरस को एब्जॉर्व कर लेता है और शरीर के टॉक्सिन को सोख लेता है. हालांकि आधुनिक विज्ञान में इस तरह के किसी भी तरकीब से किसी तरह के फायदे होने की बात नहीं की गई है. आज तक कोई ऐसी रिसर्च नहीं हुई है कि जिसमें यह कहा गया हो कि रात में मोजे के अंदर प्याज रख लेने से शरीर का विकार दूर हो जाता है. नेशनल ऑनिएन एसोसिएशन भी इस बात को सिरे से खारिज करता है. इसके बावजूद आयुर्वेद में ऐसी कई बातें हैं जिनमें प्याज को मौजे के अंदर रखने के फायदों के बारे में जानकारी मिलती है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
मौजे के अंदर प्याज रखने के फायदे
चीनी चिकित्सा में फायदे–टीओआई की खबर के मुताबिक चीन की परंपरागत चिकित्सा पद्धति में बताया गया है कि शरीर का सबसे निचला हिस्सा यानी पैरों का कनेक्शन शरीर के हर भाग से होता है. यह ऐसा एक्सेस प्वाइंट हैं जहां से चीजें हर जगह जा सकती है और आ सकती है. चूंकि प्याज एंटी-बैक्टीरियाल और एंटी-इंफ्लामेटरी जैसे कई गुणों से भरपूर है, इसलिए यहां रात को प्याज रख देने से शरीर के सारे गंदे बैक्टीरिया, वायरस, सूक्ष्मजीव आदि आ जाते हैं जिसे प्याज खुद में सोख लेता है. इसलिए शरीर में बीमारियों पर लगाम लगती है.
वायरस का खात्मा-आयुर्वेद में कहा गया है कि यदि आप प्याज को बीच से काटकर इसे आप रात में सोते समय मौजे के अंदर रखते हैं तो इसमें सारे वायरस आ जाएंगे. यहां तक कि इंफेक्शन वाली बीमारियों का खतरा भी कम हो जाएगा. क्योंकि शरीर का यह हिस्सा शरीर के सभी हिस्सों से जुड़ा होता है.
खून साफ करता-प्याज में सल्फर कंपाउड होता है. इसके अलावा इसमें कई सारे तत्व होते हैं जो हमारे पूरे शरीर को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं. प्याज का यह गुण शरीर में सर्कुलेशन को तेज करता है. जब आप रात में प्याज को मौजे के अंदर लगाकर सोएंगे तो प्याज में मौजूद इंफ्लामेशन वाला गुण खून से सारी गंदगी को सोख लेगा और खून साफ करेगा. इससे आप हेल्दी रहेंगे.
शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में –प्याज में मिथियोनाइन और सिस्टाइन एमिनो एसिड होता है. ये एमिनो एसिड शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में मदद करता है. ये एमिनो एसिड शरीर में मौजूद हानिकारक हैवी मेटल जैसे कि केडमियम, मर्करी आदि को खुद में सोख लेता है जिससे शरीर की गंदगी बाहर निकल आती है. इसलिए यह शरीर को डिटॉक्सिफाई करने में काफी मदद करता है.
Tags: Health, Health tips, Trending news
FIRST PUBLISHED : November 26, 2024, 09:50 IST