‘राम प्रभु हैं तो…’ स्कूल में छात्रों ने बोला ‘जय श्री राम’, टीचर ने की पिटाई, देवी-देवताओं पर की अशोभनीय टिप्पणी – 2 Students thrashed by teacher for chanting Jai Shri Ram in class room in Korba Government School here is what happened next


कोरबा. कोरबा के कटघोरा ब्लॉक के पड़निया गांव के सरकारी  स्कूल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सरकारी स्कूल में जय श्रीराम कहने पर छात्रों को शिक्षक ने प्रताड़ित किया. शिक्षक ने दो छात्रों की जमकर पिटाई भी कर दी. शिक्षक के इस व्यवहार से ग्रामीणों में आक्रोश है. अब ग्रामीण प्रदर्शन की तैयारी में है. शिक्षक राजकुमार ओगरे की हरकतों से परेशान छात्रों ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी. आक्रोशित पालक स्कूल पहुंचे और संबंधित शिक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस दौरान शिक्षक ने माफी मांग ली. इधर छात्र टीचर ओगरे को स्कूल से हटाने की मांग कर रहे हैं और ग्रामीण उन्हें क्षमा करने के मूड में नहीं है.

अभिभावकों ने घटना की जानकारी सर्वमंगला चौकी पुलिस और शिक्षा विभाग को दी. शिक्षा विभाग कटघोरा बीईओ अभिमंन्यु टेकाम से जांच कराई गई. बीईओ ने बताया कि छात्रों, अभिभावकों और टीचर का  बयान लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौपेंगे. बताया जा रहा है कि संबंधित स्कूलों में तीन गांव के बच्चे पढ़ाई करने आते हैं. शिक्षक हिंदी विषय के शिक्षक राजकुमार ओगरे ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए ग्रामीणों से माफी मांगी है.

टीचर राजकुमार ओगरे ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘मैं द्वितीय पीरियड में हिंदी विषय का अध्यापन कर रहा था. विभिन्न कलाओं के बारे में बता रहा था. एक टॉपिक रखा. भारत में बहुत से देवी-देवता हैं. मां सरस्वती हैं, गूगल में डिग्री प्राप्त नहीं होते लेकिन देवी-देवता होते हैं. अगर इस बात से किसी की भावना को ठेस पहुंची हो तो क्षमा चाहता हूं. दो तीन दिन से दो-तीन छात्र कक्षा से मेरे जाने पर जय श्री राम जोर से बोल रहे थे. मैंने उन्हें समझाया कि कक्षा अध्यापन है और हमें जोर से जय श्री राम नहीं बोलना चाहिए. फिर भी छात्रों ने कक्षा से निकलते समय जय श्री राम बोला तो मैंने छात्र की पिटाई कर दी. मैंने उनसे कहा कि भगवान राम प्रभु हैं तो मन में रखिए. जोर से नहीं चिल्लाना चाहिए. मैं इन सब वार्तालाप के लिए क्षमा चाहता हूं.’

FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 24:27 IST



Source link

x