राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप को इतनी मिलेगी सैलरी, जानें US प्रेसिडेंट को क्या मिलती हैं सुविधाएं
डोनाल्ड ट्रम्प आज अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे. अमेरिका के प्रेसिडेंट को दुनिया के सबसे पावरफुल नेता में गिना जाता है. बेहतरीन सैलरी के साथ-साथ इन्हें खास सुविधाएं भी दी जाती हैं. आइए आज हम आपको बताते हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति को कितनी सैलरी और क्या सुविधाएं मिलती हैं.
कितनी सैलरी मिलती है अमेरिकी राष्ट्रपति को?
अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल $400,000 (लगभग 3.36 करोड़ रुपये) की सैलरी मिलती है. यह वेतन 2001 में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा तय किया गया था. संविधान के मुताबिक, राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान उनकी सैलरी में कोई बदलाव नहीं किया जाता.
यह भी पढ़ें:
जानिए NTA ने एडमिशन के लिए क्या नई दी है अपडेट, आप NEET में इस स्कोर के साथ भी बन सकते हैं डॉक्टर
सैलरी के साथ मिलते हैं ये शानदार भत्ते
राष्ट्रपति को सैलरी के अलावा कई भत्ते और सुविधाएं भी दी जाती हैं. जैसे कि $50,000 (लगभग 42 लाख रुपये) का खर्चा भत्ता. $100,000 (लगभग 84 लाख रुपये) का टैक्स-फ्री यात्रा भत्ता. $19,000 (लगभग 16 लाख रुपये) का मनोरंजन भत्ता. इन सभी को मिलाकर अमेरिकी राष्ट्रपति को हर साल लगभग $569,000 (लगभग 4.78 करोड़ रुपये) की कुल रकम मिलती है. हालांकि, खर्चा भत्ते में से बची हुई राशि को सरकारी खजाने में जमा करना होता है.
यह भी पढ़ें-
रहने और यात्रा की सुविधा भी फ्री
राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस में रहने की मुफ्त सुविधा मिलती है. इसके अलावा वे राष्ट्रपति की खास लिमोज़ीन ‘द बीस्ट’, हेलीकॉप्टर ‘मरीन वन’ और हवाई जहाज ‘एयर फोर्स वन’ जैसी सुविधाओं का भी इस्तेमाल करते हैं.
व्हाइट हाउस को सजाने के लिए अलग भत्ता
हर नए राष्ट्रपति को व्हाइट हाउस की सजावट के लिए भी $100,000 (लगभग 84 लाख रुपये) दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI