राष्ट्रपति भवन को मिलेगी ‘आदिवासी गैलरी’, कला और संस्कृति को करेगी प्रदर्शित
नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) के नेतृत्व में राष्ट्रपति भवन को बहुत जल्द ‘आदिवासी गैलरी’ मिलेगी. यह गैलरी मार्बल म्यूज़ियम के बेसमेंट पर बनाने की योजना है. News18 के पास इस योजना से जुड़ा एक दस्तावेज़ है जिसके अनुसार आदिवासी गैलरी जनजातीय समुदायों के पर्यावरण के अनुकूल और अहम जीवन शैली प्रथाओं का संदेश दे सकती है.
दस्तावेज़ में उल्लेख किया गया है कि राष्ट्रपति भवन, जो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के राष्ट्रपति का घर है. यह भारत के विविध जनजातीय समुदायों के समकालीन आख्यान को प्रदर्शित करने के लिए उपयुक्त स्थान है. द्रौपदी मुर्मू ने पिछले जुलाई में देश के 15वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला था और वह आदिवासी समुदाय से देश के पहले राष्ट्रपति हैं. वह ओडिशा के एक छोटे से गांव उपरबेड़ा की रहने वाली हैं और राजनीति में आने से पहले एक शिक्षक के रूप में काम करती थीं.
आदिवासी विरासत, संस्कृति के उत्थान में मुर्मू की भूमिका को करेगी प्रदर्शित
प्रस्तावित गैलरी आदिवासी विरासत, संस्कृति और जीवन शैली की समृद्ध विविधता के साथ-साथ इसके उत्थान में मुर्मू की भूमिका को प्रदर्शित करेगी. यह आदिवासी जीवन और संस्कृति के क्षेत्र में वर्ष भर (मुर्मू के अब तक के कार्यकाल में) प्राप्त विभिन्न उपलब्धियों पर भी ध्यान केंद्रित करेगा. देश के आदिवासी लोगों द्वारा उचित प्रतिनिधित्व के लिए सांस्कृतिक पहचान, आकांक्षा और संघर्ष को प्रतिबिंबित करेगा. दस्तावेज़ में कहा गया है, “आदर्श रूप से, गैलरी को आदिवासी लोगों के स्वतंत्रता आंदोलन और स्वतंत्रता के बाद की विकास गतिविधियों में आदिवासी लोगों के योगदान को भी प्रदर्शित करना चाहिए.”
गैलरी को लेकर होगी रिसर्च और फिर होगा निर्माण
गैलरी के कॉन्सेप्ट और रिसर्च को अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा और एक लेआउट योजना तैयार की जाएगी. इस गैलरी में प्रदर्शनी क्षेत्र, गैलरी, इंटरेक्टिव जोन, सूचना डेस्क, बैठने की जगह और अन्य सुविधाएं होंगी. कलाकृतियों, कला कार्यों और इंटरैक्टिव प्रदर्शनों के प्लेसमेंट के साथ-साथ दृष्टिगत रूप से मनोरम और सूचनात्मक प्रदर्शन बनाए जाएंगे. गैलरी में आधुनिक टच स्क्रीन, ऑडियो गाइड, वीडियो प्रस्तुतियों और इमर्सिव ऑडियो-विजुअल इंस्टॉलेशन सहित आगंतुक अनुभव को बढ़ाने के लिए ऑडियो-विजुअल और मल्टीमीडिया तत्वों का भी उपयोग किया जाएगा. संवेदनशील कलाकृतियों की अखंडता और दीर्घायु को संरक्षित करते हुए डिस्प्ले के दृश्य प्रभाव को बढ़ाने के लिए प्राकृतिक और कृत्रिम प्रकाश व्यवस्था का उपयोग किया जाएगा.
.
Tags: President Draupadi Murmu, Rashtrapati bhawan
FIRST PUBLISHED : June 20, 2023, 21:05 IST