राहुल द्रविड़ का टीम इंडिया के साथ हुआ कार्यकाल खत्म, अब इन टीमों की हैं नजरें


Rahul Dravid- India TV Hindi

Image Source : GETTY
राहुल द्रविड़

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को भारतीय टीम ने जीतने के साथ 11 सालों से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म कर दिया। वहीं इस टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक खत्म करने के साथ टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी को निभा रहे राहुल द्रविड़ के भी कार्यकाल का अंत हो गया। राहुल द्रविड़ ने बतौर खिलाड़ी कभी वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को नहीं जीता लेकिन हेड कोच के रूप में वह अपने आखिरी मैच को जरूर इसे जीतने में कामयाब रहे। राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में टीम इंडिया के हेड कोच की पोजीशन को संभाला था, जिसमें उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम ने आईसीसी टूर्नामेंट में जहां शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं विदेशी दौरों पर खेली गई टेस्ट सीरीज में भी बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब हुए थे। अब भारतीय टीम से उनके सफर का अंत होने के साथ द्रविड़ के पास फ्रेंचाइजी लीग्स में बतौर कोच की भूमिका को निभाने का एक शानदार मौका जरूर रहने वाला है।

आईपीएल में इन फ्रेंचाइजियों की हो सकती राहुल द्रविड़ पर नजरें

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन को लेकर अभी से कई फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। ऐसे में उनके पास राहुल द्रविड़ को अपने कोचिंग स्टाफ के साथ जोड़ने का एक शानदार मौका जरूर रहने वाला है। द्रविड़ पहले भी आईपीएल में कोच की जिम्मेदारी निभा चुके हैं जिसमें वह राजस्थान रॉयल्स टीम के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे। भारतीय टीम से उनका सफर खत्म होने के बाद राजस्थान रॉयल्स के पास अब ये एक अच्छा मौका है कि वह फिर द्रविड़ को मेंटर या किसी अन्य भूमिका में अपने कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बना सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स जिनके लिए आईपीएल का 17वां सीजन किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ था उनके पास भी द्रविड़ का एक बेहतर विकल्प जरूर मौजूद है जिनके अनुभव का वह पूरी तरह से लाभ उठ सकते हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम जो अब तक आईपीएल में एक भी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हो सकी है, वह राहुल द्रविड़ के बतौर कोच के अनुभव का लाभ पूरी तरह से उठा सकती है। द्रविड़ ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी आरसीबी की टीम से ही थी। लोकल बॉय होने के नाते द्रविड़ फ्रेंचाइजी के लिए काफी उपयोगी भी साबित हो सकते हैं।

टीम इंडिया के हेड कोच के रूप में द्रविड़ का रहा ऐसा कार्यकाल

राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी को साल 2021 में संभाला था इसके बाद भारतीय टीम जहां साल 2022 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब हो सकी थी तो वहीं इसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का सफर रनरअप के रूप में खत्म हुआ था। वहीं भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी को अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें

अब इस चैनल पर देख पाएंगे भारत बनाम जिम्बाब्वे सीरीज के लाइव मुकाबले, मोबाइल पर देखने के लिए करना होगा ये काम

Video: ‘यहां से मेरी प्रोफेशनल जर्नी शुरू होती है’; अभिषेक-रियान ने टीम इंडिया में चयन पर दिया रिएक्शन

Latest Cricket News





Source link

x