रिकॉर्ड ऊंचाई पर डी-मार्ट के शेयर, खरीदे, रुके या निकलें? क्या है एक्सपर्ट्स की राय
Table of Contents
हाइलाइट्स
डी-मार्ट के संस्थापक का नाम राधाकिशन दमानी है.
डी-मार्ट एक रिटेलर है जिसका मॉडल वॉलमार्ट से मिलता-जुलता है.
इसके शेयरों की मौजूदा कीमत 4800 रुपये से ऊपर निकल गई है.
नई दिल्ली. रिटेल सुपरमार्ट कंपनी डी-मार्ट के शेयरों में मंगलवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला. कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्तों के लो से 46 परसेंट ऊपर आ गए हैं और डी-मार्ट ने 52 हफ्तों का नया रिकॉर्ड हाई बना दिया है. डी-मार्ट का एक शेयर आज करीब 3 फीसदी चढ़कर 4890 रुपये तक पहुंच गया था. खबरों के अनुसार, इस तेजी के बाद अब डीमार्ट (एवेन्यू सुपरमार्ट) के शेयर ओवरबॉट कैटेगरी में चले गए हैं. डी-मार्ट का मार्केट कैप 3.11 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
अब निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या डी-मार्ट से मुनाफा कमाकर निकल जाना चाहिए या फिर वहीं बने रहना चाहिए. साथ ही एक सवाल यह भी कि क्या नए शेयर खरीदने में अभी समझदारी होगी? इस पर इनक्रेड इक्विटीज के वाइस प्रेसिडेंट गौरव बिस्सा का कहना है कि पीछे कुछ समय मार्केट में आई गिरावट का असर डी-मार्ट के शेयरों पर भी दिखा था, जब लोगों ने इससे मुनाफा बनाया. उन्होंने कहा कि इसके बाद 4600 रुपये के बाद डी-मार्ट को ब्रेकआउट मिला और अब यह शेयर 5200 रुपये तक जा सकता है.
5800 तक भी जा सकता है शेयर
प्रोग्रेसिव शेयर्स के डायरेक्टर आदित्य गग्गर का कहना है कि इस शेयर मजबूत ट्रेंड के संकेत मिल रहे हैं. उनका कहना है कि ब्रोकरेज ने पिछले साल दिसंबर में ही डी-मार्ट पर एक टेक्निकल रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक इसमें गिरावट 3860 रुपये तक की थी, जबकि बढ़त 4885 रुपये (जो हासिल हो गई) और 5820 रुपये की थी. एक और ब्रोकरेज सीएलएसए ने टारगेट प्राइस 5107 रुपये दिया है. प्रभुदास लीलाधर की ओर से इसे 5200-5400 रुपये तक का टारगेट मिला है. इसका मतलब है कि विभिन्न ब्रोकरेज की बातों से साफ जाहिर है इस शेयर में अभी रहने में ही भलाई है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति व शेयरों की हिस्ट्री
बीते वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 13605 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिला था. इस दौरान कंपनी का मुनाफा 690 करोड़ रुपये रहा था. जबकि इससे पिछली तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 12661 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 623 करोड़ रुपये रहा था. इस शेयर ने पिछले 1 महीने में 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, 1 साल में ये शेयर 38 फीसदी से ज्यादा ऊपर गया है. 5 साल में डी-मार्ट के शेयरों ने 260 फीसदी का रिटर्न दिया है.
.
Tags: Business news in hindi, Stocks
FIRST PUBLISHED : April 23, 2024, 14:42 IST