रिकॉर्ड हुआ ऐसा वीडियो कि सब कुछ हो गया तबाह, रील बनाने में बिजी थी मौसी, गंगा में डूबी भतीजी


गाजीपुर: गाजीपुर के सैदपुर में एक दर्दनाक घटना घटित हुई. एक मासूम बच्ची गंगा नदी में डूब गई. बच्ची के साथ उसकी मौसी भी थी जो रील बनाने में व्यस्त थीं. उनका ध्यान रील बनाने पर था और इधर बच्ची गंगा नदी में उतर गई और डूबने लगी. इस घटना का दुखद पहलू यह है कि बच्ची के डूबने का मंजर भी उस रील में कैद हो गया. रिकॉर्ड वीडियो में बच्ची के हाथ-पांव पानी में संघर्ष करते दिख रहे थे. यानी बच्ची खुद को बचाने के लिए अपने हाथ-पांव चला रही थी. अगल-बगल के लोगों ने भी समय रहते मदद नहीं की, जिससे उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.

सोशल मीडिया की लत और गार्जियन्स की जिम्मेदारी
इस घटना के बाद लोकल 18 की टीम ने वहां मौजूद लोगों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि यह दुखद घटना सोशल मीडिया के हद से ज्यादा उपयोग और गार्जियन्स की लापरवाही का नतीजा है. अधिकतर लोगों ने कहा कि आजकल के गार्जियन्स बच्चों को संभालने की जगह खुद मोबाइल में व्यस्त रहते हैं. बच्चों को भी छोटी उम्र से ही मोबाइल पकड़ा दिया जाता है, जिससे उनकी आदत सोशल मीडिया पर लग जाती है.

जागरूकता की आवश्यकता
घाट पर मौजूद कुछ लोगों ने राय दी कि बच्चों और बड़ों दोनों के लिए सोशल मीडिया का सीमित उपयोग जरूरी है. खासकर छोटे बच्चों के लिए मोबाइल का इस्तेमाल सिर्फ पढ़ाई तक सीमित होना चाहिए. वयस्कों को भी सलाह दी गई कि वे सोशल मीडिया का सीमित इस्तेमाल ही करें. सोशल मीडिया के अधिक इस्तेमाल के दुष्प्रभाव को समझना बहुत जरूरी है.

FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 13:37 IST



Source link

x