रिटायरमेंट के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति को क्या मिलती है सुविधाएं? जानिए कैसी होती है लाइफस्टाइल
<p>अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के बाद 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करेंगे. उनके शपथ ग्रहण के साथ अमेरिका के 46वें प्रेसीडेंट जो बाइडेन रिटायर हो जाएंगे. लेकिन अब सवाल ये है कि अमेरिका के राष्ट्रपति रिटायर होने के बाद क्या करते हैं और उन्हें अमेरिका की सरकार की तरफ से क्या-क्या सुविधाएं दी जाती है.</p>
<h2>अमेरिका के राष्ट्रपतियों को मिलती है ये सुविधाएं</h2>
<p>अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन दो दिनों के बाद रिटायर हो जाएंगे. रिटायर होने के बाद उन्हें कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी और वो कैरियर में क्या करते हैं. जानकारी के मुताबिक बाइडेन रिटायर होने के बाद अपने गृहनगर डेलावेयर में जाकर समय गुजारेंगे. जहां वो डेलावेयर यूनिवर्सिटी में अपने नाम से बने इंस्टीट्यूट में पालिसी मेकिंग को लेकर काम जारी रखेंगे. हालांकि उनका सबसे बड़ा सपना डेलावेयर में एक प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी बनवाने का है. जिसके लिए वह फंड इकट्ठा करेंगे. </p>
<h2>कितनी मिलती है पेंशन </h2>
<p>बता दें कि सेवानिवृत्त अमेरिकी राष्ट्रपति को एक वार्षिक पेंशन मिलती है, जो कैबिनेट सचिव के वेतन के बराबर होती है. अमेरिका में कैबिनेट सचिवों का वार्षिक वेतन $246,400 यानी 2.13 करोड़ रुपये है. यह वेतन राष्ट्रपति के वेतन से कम है, जो $400,000 वार्षिक 3.4 करोड़ रुपये है.</p>
<h2>सर्विस के लिए स्टाफ</h2>
<p>इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपतियों को एक कार्यालय और स्टाफ के लिए सरकारी सहायता मिलती है. जिसमें कार्यालय का किराया, उपकरण और स्टाफ की सैलरी शामिल होती है. ये उन्हें जिंदगीभर मिलती है.</p>
<h2>सिक्योरिटी कवर</h2>
<p>इसके अलावा सेवानिवृत्त राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को आजीवन सीक्रेट सर्विस सुरक्षा दी जाती है. वहीं उनके बच्चों को 16 वर्ष की उम्र तक सुरक्षा दी जाती है. सभी सुरक्षा का खर्च सरकार वहन करती है.</p>
<h2>यात्रा का खर्च</h2>
<p>इसके अलावा अगर रिटायर राष्ट्रपति किसी सरकारी आयोजन के तहत यात्रा करते हैं, तो उसका खर्च सरकार वहन करती है.</p>
<h2>चिकित्सा सुविधा</h2>
<p>अमेरिकी रिटायर राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को जीवनभर में फ्री चिकित्सा सुविधा मिलती है. जिसका खर्च सरकार वहन करती है. किसी भी तरह के ऑपरेशन का खर्च भी सरकार ही उठाती है. इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति की मृत्यु के बाद उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की सुविधा प्रदान की जाती है.</p>
<h2>सरकार नहीं देती है घर</h2>
<p>बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति के रिटायर होने के बाद उन्हें बहुत सारी सुविधाएं मिलती हैं. लेकिन सेवानिवृत्त राष्ट्रपति को आधिकारिक रूप से कोई घर नहीं मिलता है. दरअसल सेवानिवृत्त होने के बाद पूर्व राष्ट्रपतियों को अपने निजी आवास का प्रबंध खुद करना होता है.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/from-astronauts-spacesuits-to-rockets-why-are-everything-white-sunita-williams-also-did-a-space-walk-in-a-white-suit-2865727">अंतरिक्ष यात्रियों के स्पेससूट से लेकर रॉकेट तक, सब सफेद ही क्यों होते हैं… जानिए वजह</a></p>
Source link