रिया जिले के ये किसान 40 साल के मक्का अरखेती सीजन में 2 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं 

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

किसान दशरथ कुमार ने कहा कि इस सीजन में 3 एकड़ जमीन पर मक्का की खेती कर रहे हैं. 40 सालों से मक्का की खेती करते हैं. मक्का की खेती में प्रति एकड़ जमीन पर 30-35 हजार रुपए की खर्चा होती है. इसमें प्रति एकड़ जमीन …और पढ़ें

X

अररिया

अररिया जिले के ये किसान 40 सालों से करते हैं मक्का की खेती सीजन में करते हैं 2 ल

अररिया जिले बड़े पैमाने पर मक्का की खेती की जाती है बता दें कि यहां के लगभग किसान की खेती मक्का की खेती पर निर्भर करती है. यहां किसान मक्का की खेती से बढ़िया कमाई भी अर्जित करते हैं एक किसान ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि प्रति एकड़ मक्का की खेती से 50-60 हजार मुनाफा कमाई करते हैं.

अररिया जिले के किसान मक्का की खेती से बढ़िया कमाई अर्जित करते हैं. ऐसे ही अररिया जिले के एक किसान दशरथ कुमार जो की इस सीजन में 3 एकड़ जमीन पर मक्का की खेती कर रहे हैं. 40 सालों से मक्का की खेती करते हैं. मक्का की खेती में प्रति एकड़ जमीन पर 30-35 हजार रुपए की खर्चा होती है. इसमें प्रति एकड़ जमीन पर 50-60 हजार रुपए की मुनाफा भी होती है. अररिया जिले के अधिकतर किसान मक्का की खेती पर निर्भर रहते हैं.

मक्का की खेती में सिंचाई 
अररिया जिले के किसान दशरथ कुमार ने लोकल 18 से कहा कि मक्का की खेती में चार से पांच बार सिंचाई करना पड़ता है. मक्का की खेती में रसायनिक खाद भी डालते हैं. अभी एक सिंचाई हो गया है.अब कुछ समय के अंतराल में तीन चार सिंचाई और देना बहुत जरूरी है. यहां के जमीन के हिसाब से सिंचाई ताय करना पड़ता है. वहीं किसान दशरथ कुमार ने बताया कि मक्का की खेती से सीजन में लगभग 2 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं. मक्का की फ़सल में मेहनत भी ज्यादा करना पड़ता है ये फ़सल 5-6 महीने में लगभग तैयार हो जाता है.

homeagriculture

यह किसान 40 सालों से कर रहा है मक्का की खेती,हर साल लाखों में कमा रहा मुनाफा

[ad_2]

Source link

x