रिलीज के 3 दिनों में ही बजट की कमाई वसूल ले गई 64 वर्षीय हीरो की फिल्म, अब गेम चेंजर-डाकू महाराज पर भी कर रही है रूल
नई दिल्ली:
Sankranthiki Vasthunam Box Office Collection Day 3: पोंगल 2025 में साउथ की फिल्मों की भरमार देखने को मिली. इसकी शुरूआत 10 जनवरी को राम चरण की गेम चेंजर से हुई, जिसके बजट तो है 350 करोड़. लेकिन कमाई 200 करोड़ भी भारत में नहीं पहुंच पाई. फिर 12 जनवरी को सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दी डाकू महाराज ने, जिसमें बॉबी देओल और एनबीके अहम किरदार में नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रही है. हालांकि हैरानी की बात यह है कि बिना किसी शोर शराबे या प्रमोशन के 14 जनवरी को 64 साल के एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश की संक्रांतिकी वस्तून्नम ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की सुनामी ले आई. हाल कुछ ऐसा है कि डाकू महाराज और गेम चेंजर के कलेक्शन जहां बजट वसूलने की दौड़ में हैं तो वहीं 3 दिनों में संक्रांतिकी वस्तून्नम ने बजट से ज्यादा की कमाई वसूल ली है.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, संक्रांतिकी वस्तून्नम ने पहले दिन 23 करोड़ की ओपनिंग की थी, जिसके बाद दूसरे दिन कलेक्शन 20 करोड़ रहा. वहीं तीसरे दिन कमाई 17.50 करोड़ रही है. इसके बाद 60.60 करोड़ का कलेक्शन भारत में फिल्म ने 3 दिनों में हासिल किया है. जबकि कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट केवल 50 करोड़ का है, जो कि फिल्म दो दिनों में हासिल कर चुकी है.
गौरतलब है कि अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित विक्ट्री वेंकटेश की लेटेस्ट रिलीज संक्रांतिकी वस्तून्नम ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों बाजारों में उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है. दिल राजू द्वारा प्रस्तुत और वेंकटेश्वर क्रिएशन्स के बैनर तले शिरीष द्वारा निर्मित इस फिल्म ने अपने पहले दिन 45 करोड़ की शानदार कमाई वर्ल्डवाइड हासिल की थी.
दूसरे दिन 33 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्म ने दो दिनों में कुल 77 करोड़ की कमाई की. जबकि तीसरे दिन यह आंकड़ा 100 करोड़ के करीब पहुंच गया है. खबरों की मानें तो संक्रांतिकी वस्तून्नम विदेशी बाजार में भी शानदार परफॉर्म कर रही है और 1 मिलियन डॉलर के आंकड़े के करीब पहुंच गई है.
गौरतलब है कि दग्गुबाती वेंकटेश की साल 2024 में पोंगल के मौके पर रिलीज हुई सेंधव बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ का आंकड़ा भी बॉक्स ऑफिस पर कमा पाने में नाकामयाब साबित हुई थी. जबकि फिल्म का बजट 55 करोड़ था. वहीं संक्रांतिकी वस्तून्नम ने उनकी पिछली फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जबकि गेम चेंजर और डाकू महाराज को फिल्म कड़ी टक्कर दे रही है.