रिश्तेदार के घर घूमने आया था शख्स, अचानक बन गया 3 करोड़ का मालिक, लेकिन कैसे?
पंजाब राज्य सरकार द्वारा दिवाली के खास अवसर पर जारी की गई डियर दिवाली बंपर लॉटरी का रिजल्ट 2024 घोषित हो गया है. इस लॉटरी का पहला इनाम, जो कि 6 करोड़ रुपये है, दो विजेताओं में बांटा गया है. यह लॉटरी पंजाब राज्य की सबसे बड़ी लॉटरी में से एक मानी जाती है, और इस बार भी इसमें हजारों लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई.
दिल्ली के लव कुमार ने जीता 3 करोड़ का इनाम
दिल्ली के निवासी लव कुमार ने इस साल दिवाली पर अपनी किस्मत बदल दी. नंगल में अपने रिश्तेदारों के घर आए लव कुमार ने 500 रुपये का टिकट खरीदा था, और यही टिकट उनकी किस्मत का दरवाजा खोल गया. इस लॉटरी में 3 करोड़ रुपये का इनाम जीतने के बाद उन्होंने कहा कि यह उनकी पहली लॉटरी जीत है. लव ने बताया कि इनाम की पूरी राशि वो अपनी मां को देंगे, जो उनके लिए सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. उनकी जीत ने परिवार में खुशी का माहौल बना दिया है, और इस जीत ने उनकी जिंदगी को एक नई दिशा दी है.
विजेता टिकट के नंबर और इनाम की राशि
पहला पुरस्कार दो भागों में 6 करोड़ रुपये का था, जिसमें हर विजेता को 3-3 करोड़ रुपये मिले. इनाम के विजेता टिकट ए सीरीज में 540826 और बी सीरीज में 480960 रहे. इस पुरस्कार ने लव कुमार जैसे आम आदमी की किस्मत बदलकर उन्हें लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बना दिया है.
अलग-अलग इनामों की लिस्ट: छोटे-छोटे इनाम भी बने खुशी का जरिया
इस लॉटरी में विभिन्न पुरस्कार रखे गए थे. दो इनाम 1-1 करोड़ रुपये के थे, जो अलग-अलग प्रतिभागियों के नाम रहे. इसके अलावा, 50 लाख रुपये के भी 2 इनाम रखे गए थे. लॉटरी के जरिए लोगों ने अपने सपनों को साकार करने का मौका हासिल किया. छोटे-छोटे इनाम भी कई प्रतिभागियों के लिए खुशी का जरिया बने.
20 लाख टिकटों की भारी मांग और टिकटों की खासियत
पंजाब स्टेट दिवाली बंपर लॉटरी 2024 में कुल 20 लाख टिकट जारी किए गए थे, जिन्हें दो सीरीज (ए और बी) में बांटा गया था. हर टिकट की कीमत 500 रुपये थी. सभी टिकटों पर क्रमांक 000000 से 999999 तक अंकित थे, जिससे प्रतिभागियों को समान अवसर मिले. लॉटरी की इस खासियत ने देशभर के लोगों को इसमें भाग लेने के लिए आकर्षित किया.
Tags: Ajab Gajab, Local18, Punjab news, Special Project
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 17:19 IST