रील बनाने का शौक… बाइक में बैठकर लड़की ने की ऐसी हरकत, हो गई वायरल, थाने पहुंचा मामला
Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Mirzapur News: यूपी के मिर्जापुर जिले में बिना हेलमेट के हाइवे पर बाइक चलाने और रील बनाने वाली युवती पर पुलिस ने कार्रवाई की है. शिकायत के बाद पुलिस ने चालान किया है. शोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवती हाइव…और पढ़ें
![रील रील](https://i0.wp.com/images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4973475_cropped_12022025_191835_picsart_250212_191521069_w_1.jpg?resize=418%2C480&ssl=1)
रील
हाइलाइट्स
- बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर युवती का चालान हुआ.
- सोशल मीडिया पर रील बनाने के लिए यातायात नियम तोड़े.
- ट्विटर पर शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई की.
मुकेश पांडेय/मिर्जापुर : सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए आजकल लोग अजीबोगरीब हरकतें करते हैं. कभी जान जोखिम में डालकर हैरतअंगेज करतब करते हैं, तो कभी बाइक और कार से हाइवे पर रील बनवाते हैं. यूपी के मिर्जापुर जिले में बिना हेलमेट के हाइवे पर बाइक चलाने और रील बनाने वाली युवती पर पुलिस ने कार्रवाई की है. शिकायत के बाद पुलिस ने चालान किया है. शोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए युवती हाइवे पर बाइक ड्राइव करते हुए रील बनाती है. रील वायरल होने के बाद ट्विटर पर पुलिस से शिकायत की गई. शिकायत के बाद यातायात पुलिस के द्वारा बाइक का मोटर व्हीकल एक्ट में चालान किया गया है.
अलग-अलग फिल्मी गानों पर रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाली युवती का नाम राधा है. बिना हेलमेट के हाइवे पर बाइक ड्राइव करते हुए रील बनवाना युवती के शौक है. रील पर व्यू आने के बाद युवती एक के बाद एक कई रील हिंदी और भोजपुरी गाने के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड किए. जहां, लाखों में व्यू मिले हुए हैं. युवती के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्ट्राग्राम पर 89 हजार फालोवर भी हैं बाइक के साथ ही कार भी चलाते हुए लड़की ने कई रील अपलोड की है. जिसमें बिना सीट बेल्ट के ही फोन चलाते हुए कार ड्राइव कर रही है.
ट्विटर पर शिकायत
यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपलोड करके अफाक अली मंसूरी नाम के यूजर ने शिकायत की. शिकायत के बाद यातायात पुलिस के द्वारा बाइक का एमवी एक्ट में चालान किया गया है. देखना यह होगा कि कार्रवाई के बाद युवती को रियल में कोई फर्क पड़ता है या रील का खुमार ऐसे ही जारी रहेगा.
Mirzapur,Uttar Pradesh
February 13, 2025, 08:18 IST