रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 81.83 प्रति डॉलर पर



o4g7o7q us रुपया 15 पैसे की बढ़त के साथ 81.83 प्रति डॉलर पर

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में तेज उछाल से निवेशकों की धारणा मजबूत होने का असर रुपये पर देखने को मिला और भारतीय मुद्रा सोमवार को डॉलर के मुकाबले 15 पैसे बढ़कर 81.83 (अस्थायी) पर बंद हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82 पर खुला और दिन के कारोबार में इसने 81.82 का निचला तथा 82.04 का ऊपरी स्तर देखा.

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 81.98 पर बंद हुआ था. शेयरखान बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में तेज उछाल से रुपये को मजबूती मिली.

भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को कहा कि 14 जुलाई को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 12.74 अरब अमेरिकी डॉलर बढ़कर 609.02 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में कमजोर रुख और मजबूत अमेरिकी डॉलर ने रुपये की बढ़त को सीमित किया.

चौधरी ने कहा कि यूरोप और ब्रिटेन के निराशाजनक पीएमआई आंकड़ों के बीच अमेरिकी डॉलर में तेजी आई, जिससे रुपये पर दबाव बना.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.19 प्रतिशत बढ़कर 101.26 पर पहुंच गया.

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.74 प्रतिशत बढ़कर 81.67 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

चौधरी ने आगे कहा कि वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति और वैश्विक आर्थिक मंदी को लेकर बढ़ती चिंताओं से रुपये पर असर पड़ सकता है.”

उन्होंने उम्मीद जताई कि निकट अवधि में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.50 से 82.40 के बीच कारोबार करेगा.

घरेलू शेयर बाजारों की बात करें तो 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 299.48 अंक या 0.45 प्रतिशत गिरकर 66,384.78 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 72.65 अंक या 0.37 प्रतिशत गिरकर 19,672.35 अंक पर आ गया.

शेयर बाजार के अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,998.77 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.



Source link

x