रूसी आर्मी ने हेलिकॉप्टर से बरसाई मौत, वैगनर ग्रुप के लड़ाकों पर अंधाधुंध फायरिंग, तेल डिपो में लगी आग



russia रूसी आर्मी ने हेलिकॉप्टर से बरसाई मौत, वैगनर ग्रुप के लड़ाकों पर अंधाधुंध फायरिंग, तेल डिपो में लगी आग

मॉस्को. रूसी आर्मी ने वैगनर ग्रुप को खदेड़ने के लिए उस पर हेलिकॉप्टर से अंधाधुंध फायरिंग की है. यह घटना वोरोनिश शहर के एम4 हाइवे की है. बता दें कि रूस में वैगनर ग्रुप के मुखिया येवगेनी प्रिगोझिन ने अपनी ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. साथ रूस को धमकी दी है कि जल्द ही वह रूस की सत्ता पर काबिज हो जाएंगे और देश को नया राष्ट्रपति मिलेगा. दरअसल, पुतिन यूक्रेन जंग में प्राइवेट आर्मी वैगनर ग्रुप की मदद ले रहे थे. अब इसी प्राइवेट आर्मी ने पुतिन के ही खिलाफ माेर्चा खोल दिया.

Tags: Russia, Russia ukraine war, Vladimir Putin





Source link

x