रूस के हाथ लगा ब्रह्मास्‍त्र, यूक्रेन का हो गया है बुरा हाल, सिर्फ 2 घंटे में पूरे गांव पर कब्‍जा, कहर बनकर टूटे – Russia Ukraine War north korea Kim Jong Un Army Destroy volodymyr zelenskyy Fauj occupy village in 2 hours



Russia Ukraine War 2024 12 2102eb9a8469e0d4003462feb79c3745 रूस के हाथ लगा ब्रह्मास्‍त्र, यूक्रेन का हो गया है बुरा हाल, सिर्फ 2 घंटे में पूरे गांव पर कब्‍जा, कहर बनकर टूटे - Russia Ukraine War north korea Kim Jong Un Army Destroy volodymyr zelenskyy Fauj occupy village in 2 hours

कीव/मॉस्‍को. रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से जारी युद्ध खत्‍म होने के बजाय और खतरनाक होता जा रहा है. इसे समाप्‍त कराने के सारे प्रयास अभी तक नाकाफी साबित हुए हैं. उत्‍तर कोरियाई सेना के रूस की तरफ से उतरने के बाद हालात और भी खराब हो चुके हैं. किम जोंग उन की सेना यूक्रेन पर कहर बनकर टूट रही है. उत्‍तर कोरियाई सेना कुर्स्‍क क्षेत्र में स्थित एक गांव में घुस गई. महज दो घंटे में किम जोंग उन की सेना ने पूरे गांव पर कब्‍जा कर लिया. बताया जा रहा है कि वहां तैनात यूक्रेनी सैनिक या तो मारे गए या फिर मोर्चे से भाग खड़े हुए. बता दें कि उत्‍तर कोरियाई सैनिकों ने जमीनी स्‍तर पर भी यूक्रेन के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.

बता दें कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह ने अपने दोस्‍त रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन का साथ देते हुए यूक्रेन के खिलाफ अपनी सेना उतार दी है. किम जोंग उन के सैनिक यूक्रेन के पर कहर बनकर टूट रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कुर्स्क क्षेत्र के एक गांव पर कब्जा करने में उन के सैनिकों ने केवल 2 घंटे के अंदर 300 यूक्रेनी सैनिकों को मार डाला. बताया जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया की सेना ने यूक्रेन के एक भी जवान के गिरफ्तार नहीं किया. इसका मतलब यह हुआ कि या तो यूक्रेनी जवान मारे गए या फिर वे लोग युद्ध का मैदान छोड़ कर भाग गए.

ढाका में जनरल नियाजी के नाक रगड़ने के 53 साल बाद बदल गई तस्‍वीर, अब दुस्‍साहस का पर‍िणाम देखता रहेगा चीन

रूस का दावा
मीडिया रिपोर्ट में रूसी टेलीग्राम चैनल रोमानोलाइट के हवाले से खबर दी है. शुक्रवार को रूस की तरफ से चौंकाने वाला दावा किया गया है. इसमें बताया गया कि नॉर्थ कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेन के कुर्स्‍क क्षेत्र में पीलियोखोवो गांव पर हमला कर दिया. इस दौरान किम जोंग उन की सेना ने गजब का युद्ध कौशल दिखाया. उन्‍होंने महज दो घंटे में यूक्रेन के जवानों को ढेर कर दिया. बाकी के जवान मैदान छोड़कर भाग गए. बताया जा रहा है कि यह हमला 6 दिसंबर को किया गया था. इस युद्ध में नॉर्थ कोरियाई सैनिकों ने यूक्रेन के तकरीबन 300 जवानों को मार गिराया.

यूक्रेन का ड्रोन हमला
दक्षिणी रूस में यूक्रेन के ड्रोन हमलों में 9 साल बच्चे की मौत हो गई और एक प्रमुख फ्यूल डिपो में आग लग गई. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. यूक्रेन की सीमा के पास स्थित रूसी क्षेत्र बेलगोरोद के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैदकोव ने सोशल मीडिया टेलीग्राम पर बताया कि रिहायशी क्षेत्र में एक ड्रोन हमले में बच्चे की मौत हो गई. ग्लैदकोव ने बताया कि घटना में घायल बच्चे की मां और सात महीने की बहन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक दिन पहले रूस ने यूक्रेन के क्षेत्रों में भीषण हवाई हमले किए थे. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि यह लगभग तीन साल पहले रूस के बड़े पैमाने पर हमले के बाद से देश के ऊर्जा क्षेत्र पर सबसे भीषण बमबारी में से एक था.

Tags: International news, Kim Jong Un, Russia ukraine war



Source link

x