रूस से S-400 डील के बावजूद अमेरिका ने भारत पर क्‍यों नहीं लगाया बैन, पेंटागन ने बताई वजह



Russia S 400 रूस से S-400 डील के बावजूद अमेरिका ने भारत पर क्‍यों नहीं लगाया बैन, पेंटागन ने बताई वजह

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय राजकीय अमेरिका यात्रा के दौरान रूस का मुद्दा भी चर्चा में रहा. भारत और रूस पुराने दोस्‍त हैं. वहीं, अमेरिका और रूस की दुश्‍मनी को 100 साल का वक्‍त बीतने को है. जो भी देश रूस का करीबी बनता है वो अपने आप ही अमेरिका का दुश्मन हो जाता है. ऐसे में अमेरिका के भारी विरोध के बावजूद भारत ने रूस के साथ S-400 एयर डिफेंस की डील की. इतना ही नहीं भारत रूस से कच्‍चा तेल भी सस्‍ते दामों पर खरीद रहा है. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान इसे लेकर सवाल भी उठा. अब व्‍हाइट हाउस की तरफ से इसपर प्रतिक्रिया दी गई है.

एस-400 मिसाइल सिस्‍टम हवाई हमले की स्थिति में दुश्‍मनों के जहाज और रॉकेट को हवा  में ही मार गिराने की क्षमता रखता है. इतिहास को उठाकर देखें तो रूस से नजदीकी रखने वाले व डिफेंस डील करने वाले देशों पर अमेरिका अपना CAATSA (काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सैंक्शंस एक्ट) कानून लगा देता है लेकिन भारत को इससे छूट दी गई है. पेंटागन ने स्‍पष्‍ट किया कि भारत को CAATSA से छूट देने पर अमेरिका को ही फायदा होगा.

पेंटागन की उप-प्रेस सचिव सबरीना सिंह ने कहा, ‘अमेरिका नहीं चाहता कि भारत की सुरक्षा में कोई कमी हो. हम अपने साझेदारों को रूस से लेन-देन से बचने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. यह हमनें तुर्किये के अलावा भारत और कुछ अन्य देशों के साथ दोहराना जारी रखा. वैसे भारत का S-400 खरीदने की तुर्किये से तुलना ठीक नहीं है. दोनों मामले अलग हैं. तुर्किये NATO का हिस्‍सा है’ बता दें कि तुर्किय भी रूस से डिफेंस डील कर चुका है.

सबरीना सिंह ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत और तुर्किये में बहुत कुछ अलग है. जब भारत की बात होती है तो हम उनके हथियारों के विविधीकरण और उनके साथ एकीकृत होने की हमारी क्षमता पर भी आश्वस्त रहते हैं. वहीं, तुर्किये के साथ ऐसा नहीं है. हम मोदी की अमेरिका यात्रा का स्वागत करते हैं. दो सप्ताह पहले हमारे सचिव ऑस्टिन ने भारत का दौरा किया और वहां अपने समकक्ष से मुलाकात की थी, तब इस पर जोर दिया गया था कि भारत के साथ रक्षा सहयोग बढ़ाएंगे.’ अंत में सबीना ने अपने अन्‍य सहयोगियों को यह चेताया भी कि वो रूस से दूर रहें और उसके साथ कोई लेनदेन ना करें.

Tags: PM Modi, Pm narendra modi, S-400 Missile System



Source link

x