रेत के ढेर में छिपा था ‘राज’, फावड़ा लगते ही सब चौंक गए, जानें क्या है पूरा मामला



Gujarat news 2025 01 2a7e7d086f06a1f9c19e18bb1c82573f रेत के ढेर में छिपा था 'राज', फावड़ा लगते ही सब चौंक गए, जानें क्या है पूरा मामला

नया साल और थर्टी फर्स्ट का जश्न मनाने के लिए शराब तस्कर नए-नए तरीके अपनाने में लगे हुए थे. लेकिन पुलिस की चौकसी ने उनकी कोशिशों को नाकाम कर दिया. ऐसा ही मामला मोरबी जिले के घुटू गांव में सामने आया, जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अनोखा तरीका अपनाकर छिपाई गई शराब का पर्दाफाश किया.

बालू के ढेर से मिली विदेशी शराब
मोरबी के घुटू गांव में पुलिस ने छापेमारी के दौरान बालू के ढेर में छिपाई गई 26 बोतल विदेशी शराब बरामद की. इस दौरान शराब तस्कर मौके से फरार हो गए. मामले में रवि रमेशभाई विंझवाडिया और देवेंद्र उर्फ बाबो मनुभा राणा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.

सुरेंद्रनगर में भी पुलिस की सख्ती
थर्टी फर्स्ट के मौके पर सुरेंद्रनगर में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया. पुलिस की सख्ती के चलते 17 लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक, एलसीबी, और एसओजी की टीमों ने अलग-अलग जगहों पर चेकिंग की. 13 चेक पोस्ट पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिससे शराबियों की पहचान की जा सकी.

वलसाड में बड़े स्तर पर हुई कार्रवाई
वलसाड जिले में 31 दिसंबर की रात को पुलिस ने बड़े स्तर पर छापेमारी की. जिले के केवल चार थाना क्षेत्रों से 250 से ज्यादा शराबियों को गिरफ्तार किया गया. जश्न के नाम पर हो रहे हंगामे को रोकने के लिए दमन और दादरा नगर हवेली की सीमाओं पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा.

दमन और दादरा नगर हवेली में कड़ी निगरानी
दमन और दादरा नगर हवेली की सीमा पर तैनात पुलिस ने गुजरात में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की. इस दौरान शराब के नशे में पकड़े गए लोगों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.

पुलिस की सख्ती से तस्करों में मची खलबली
पुलिस की सख्त निगरानी और कार्रवाई से शराब तस्करों और शराब के नशे में धुत लोगों के हौसले पस्त हो गए. थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न के नाम पर हो रही इन अवैध गतिविधियों को रोकने में पुलिस की यह कार्रवाई काफी प्रभावी साबित हुई.

Tags: Gujarat, Local18, Special Project



Source link

x