रेलवे स्टेशन पर घूम रहे थे 6 लोग, GRP ने कहा- ‘कहां से आए हो, कागज दिखाओ’ फिर जो हुआ, सन्न रह गए सभी
अगरतला. त्रिपुरा से मुंबई जाने की योजना बना रहे तीन ट्रांसजेंडर लोगों समेत कुल छह बांग्लादेशी नागरिकों को पश्चिम त्रिपुरा जिले के एक रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये सभी बांग्लादेशियों के पास भारत में रहने के लिए वैध दस्तावेज नहीं थे. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशियों के एक समूह की आवाजाही के बारे में एक गुप्त सूचना के बाद, राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) एवं रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक संयुक्त टीम ने गुरुवार को जिरानिया रेलवे स्टेशन पर निगरानी बढ़ा दी.
अगरतला जीआरपी थाने के प्रभारी तापस दास ने संवाददाताओं को बताया कि ‘शाम करीब 4.30 बजे, जीआरपी कर्मियों ने प्लेटफॉर्म पर लोगों के एक समूह की संदिग्ध हरकत देखी. पूछे जाने पर, उन्होंने दावा किया कि वे भारतीय हैं और त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले के बिशालगढ़ से आए हैं. हालांकि सख्ती से पूछताछ के बाद उन्होंने कबूल किया कि वे बांग्लादेश से आए हैं .’
उन्होंने कहा कि उन्हें वैध कागजात के बिना भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि उनमें से चार लोग बांग्लादेश के किशोरगंज जिले के जबकि अन्य दो नोआखली जिले के रहने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि ‘पूछताछ के दौरान, उन लोगों ने खुलासा किया कि वे बुधवार रात को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर यहां आये थे और जिरानिया से ट्रेन द्वारा मुंबई जाने की योजना बना रहे थे.’ उन्होंने कहा कि पकड़े गये लोगों में से तीन ट्रांसजेंडर हैं.
Tags: Bangladesh, Bangladesh Border, CRPF Operations
FIRST PUBLISHED : November 8, 2024, 22:57 IST