रोहतास में यहां लगेगा डेयरी प्लांट, टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर काे भी मिली मंजूरी, रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

[ad_1]

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Rohtas Dairy Plant: बिहार का रोहतास भी अब औद्योगिक हब बनने वाला है. यहां एक और डेयरी प्लांट स्थापित किया जाएगा. रोहतास में औद्योगिक विकास के लिए उद्याेग विभाग की टीम ने डेहरी और शिवसागर क्षेत्र में 700 से अधिक …और पढ़ें

रोहतास में यहां लगेगा जिले का दूसरा डेयरी प्लांट, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

प्रतीकात्मक तस्वीर

हाइलाइट्स

  • रोहतास में दूसरा डेयरी प्लांट स्थापित होगा.
  • टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर को मंजूरी मिली.
  • रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

रोहतास. जिला अब औद्योगिक विकास की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. जिले के चेनारी प्रखंड के लंगर केकई गांव में जिले का दूसरा डेयरी प्लांट स्थापित किया जाएगा. इससे ना केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खुशहाली भी आएगी. फिलहाल, जिले में डेहरी में एकमात्र डेरी प्लांट कार्यरत है. शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (शाहाबाद मिल्क यूनियन) की पहल पर लंगर केकई गांव के पास एक उच्च क्षमता वाला दुग्ध शीतक केंद्र (डेयरी प्लांट) स्थापित करने की योजना बनायी गई है और इस प्रस्ताव को जिला प्रशासन ने आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व शाखा को भी भेज दिया है.

औद्योगिक विस्तार के लिए तैयार हो रहा रोहतास

इस प्लांट के निर्माण से स्थानीय स्तर पर रोजगार के कई नए अवसर पैदा होंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक सुधार के साथ-साथ लोगों के जीवन स्तर में भी बदलाव आएगा. पटना में दिसंबर 2024 में आयोजित बिजनेस सम्मेलन में इस परियोजना का प्रस्ताव किया गया था. बता दें कि जिला प्रशासन ने उद्योगों के विस्तार के लिए भूमि, संसाधन और प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया है. उद्योग विभाग की राज्यस्तरीय टीम ने हाल ही में डेहरी और शिवसागर क्षेत्र में 700 से अधिक एकड़ भूमि का निरीक्षण किया है. इस निरीक्षण के बाद रोहतास में औद्याोगिक क्षेत्र के विकास की संभावना बढ़ गई है. 

टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर की होगी शुरूआत

केंद्रीय लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने जिले में एक टेक्नोलॉजी एक्सटेंशन सेंटर खोलने की स्वीकृति प्रदान की है. यह सेंटर 20 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा, जो जिले के औद्योगिक विकास को और गति देगा. विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में रोहतास जिला औद्योगिक हब के रूप में विकसित होगा. डेयरी प्लांट के साथ-साथ अन्य उद्योगों की स्थापना से रोजगार के नए आयाम खुलेंगे, जिससे जिले में समृद्धि और विकास का एक नया मार्ग प्रशस्त होगा.  

homebihar

रोहतास में यहां लगेगा जिले का दूसरा डेयरी प्लांट, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर

[ad_2]

Source link

x