रोहित-जायसवाल बाहर, इस स्क्वाड का हुआ ऐलान; 16 प्लेयर्स को मिली जगह

[ad_1]

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल

Image Source : TWITTER
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ होने वाले करो या मरो के मैच के लिए मुंबई की टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इसमें कप्तानी की जिम्मेदारी अजिंक्य रहाणे को मिली है। खास बात ये है पिछले मैच में जम्मू और कश्मीर के खिलाफ खेले रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। मुंबई की टीम को मेघालय के खिलाफ मुकाबला 30 जनवरी से खेलना है। इससे पहले मुंबई को जम्मू और कश्मीर के खिलाफ पांच विकेट से हार मिली थी। 

अंगकृष रघुवंशी की हुई वापसी

मुंबई की टीम में अंगकृष रघुवंशी, सूर्यांश शेडगे और अथर्व अंकोलकर की टीम में वापसी हुई है। स्क्वाड में कुल 16 प्लेयर्स को जगह मिली है। रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। ये तीनों खिलाड़ी यहां बीकेसी मैदान पर छठे दौर के मैच में खेले थे। रोहित और जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट में नियमित रूप से खेलने के BCCI के निर्देश का पालन किया। दूसरी ओर अय्यर इस साल सभी फॉर्मेट के घरेलू टूर्नामेंट्स में मुंबई की टीम का अहम हिस्सा रहे। रोहित, जायसवाल और अय्यर अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं। 

कर्श कोठारी को नहीं मिला टीम में मौका

जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मुंबई की प्लेइंग इलेवन में शामिल रहे कर्श कोठारी को टीम में नहीं चुना गया है। जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मिली हार से मुंबई को तगड़ा झटका लगा है। अब अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम को मेघालय के खिलाफ बोनस अंक के साथ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी और उम्मीद करनी होगी कि बड़ौदा टॉप पर चल रहे जम्मू-कश्मीर को उनके मैदान पर हरा दे। इसके बाद ही वह अगले राउंड के लिए क्वालीफाई कर पाएगी। 

मुंबई की टीम: 

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सिद्धेश लाड, आकाश आनंद, हार्दिक तमोरे, सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, श्रेयस गुरव और अथर्व अंकोलकर।

(Input: PTI)

यह भी पढ़ें: 

U19 Womens T20 World Cup में टीम इंडिया का अजेय अभियान जारी, सेमीफाइनल में हो सकती इन 2 में किसी एक से भिड़ंत

इस खिलाड़ी को आउट करना अंग्रेजों के लिए टेढ़ी खीर, फिर से दिखेगा जलवा

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

x