रोहित शर्मा का गुस्सा शमी की खराब गेंदबाजी पर कटक में फूटा

[ad_1]

Last Updated:

ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि कप्तान रोहित बीच मैदान पर अपने गुस्से का इजहार करें. पर कटक के मैदान पर दो बार ऐसे हालात बने जब लगा कि रोहित और शमी के बीच में खुलेआम गहमागहमी ना हो जाए. मैच के शुरुआत में रोहित…और पढ़ें

पहले 7वें और फिर 48वें ओवर में  शमी पर क्यों बरस पड़े रोहित शर्मा ?

शमी की गेंदबाजी की लेंथ पर भड़के रोहित, आदिल रशीद ने लगाए थे 3 चौके

हाइलाइट्स

  • रोहित शर्मा ने शमी की गेंदबाजी पर नाराजगी जताई.
  • शमी ने 7.5 ओवर में 66 रन लुटाए.
  • आदिल रशीद ने शमी की गेंदों पर लगातार तीन चौके मारे.

नई दिल्ली. स्टंप माइक पर अपने बिंदास अंदाज में बोलते हुए कई बार रोहित शर्मा पकड़े गए है पर कैमरा कप्तान को  गुस्सा करते हुए बहुत कम पकड़ पाया है क्योंकि आमतौर पर कप्तान इतने ज्यादा एक्सप्रेसिव नहीं नजर आते पर कटक के मैदान पर वो कई बार गुस्सा करते हुए और झुंझलाते हुए पकड़े गए. एक समय तो ऐसा भी लगा कि बीच मैदान कहीम बहसबाजी ना हो जाए.

रोहित शर्मा जिस वजह से कई बार मैदान पर नाराज होते नजर आए उसके पीछे की बड़ी वजह रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी. पिछले कई महानों से टीम में वापसी के प्रयास मे लगे शमी को जब वनडे क्रिकेट में लगातार दो वनडे मैच खिलाया गया तो उनकी गेंदबाजी में जो कमी नजर आई वो किसी भी कप्तान के गले के नीचे नही उतरेगी.

शमी और शर्मा जी में ठनी !

मैच के 48वां ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी के सामने थे 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए  इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद अब ऐसे में रोहित क्या कोई भी सोचेगा कि मिड आफ और मिड आन उपर लेकर गेंदबाजी की जाए और सिंगल ना दिया जाए. पर जिस लेंथ पर शमी ने अंतिम तीन गेंदे आदिल रशीद को फेंकी वो एक तरह से फ्री हिट जैसी थी. फिर क्या था रशीद ने बैट घुमाया और लगा दिए तीन लगातार चौके. पहले चौके पर रोहित के एक्सप्रेशन नॉर्मल थे पर जैसे ही दूसरी गेंद पर रोहित ने मिड आन उपर लिया और मिड आफ पीछे किया तो शमी ने गेंद पैड पर डाल दी जिसको आसानी से आदिल ने बाउंडी पार पहुंचा दिया. फिर क्या था आदिल रशीद ने जैसे ही तीसरा चौका लगाया रोहित गुस्से से लाल हो गए और फिर उन्होने शमी को क्या बोला होगा समझा जा सकता है . शमी जब जब गेंदबाजी के लिए आए उनकी पिटाई हुई. समी ने 7.5 ओवर में 66 रन लुटा दिए.

शमी की शुरुआत ही थी बेकार 

शमी अपना चौथा और इंग्लैंड की पारी के 7वें ओवर फेंकने आए , तो दबाव उन पर आ चुका था .अपने पहले 3 ओवरों में ही शमी 20 रन लुटा चुके थे. शमी द्वारा किए गए सातवें ओवर की पहली गेंद पर ही फिल साल्ट ने चौका लगा दिया था. इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर भी बेन डकेट के खिलाफ शमी चौका खा बैठे. भारत का यह स्टार गेंदबाज काफी महंगा साबित हो रहा था, इसलिए बार-बार बाउंड्री खाने के लिए रोहित को शमी की गेंदबाजी के प्रति निराशा व्यक्त करते देखा गया. पहले 4 ओवरों में ही शमी ने 30 रन लुटा दिए थे. कुल मिलाकर शमी की फिटनेस पर अक्सर कप्तान को ही सवाल खड़ा करते देखा गया है और ऐसे में जिस तरह की खराब गेंदबाजी शमी ने की उससे समस्या और बढ़ने के संकेत मिल रहे है.

homecricket

पहले 7वें और फिर 48वें ओवर में शमी पर क्यों बरस पड़े रोहित शर्मा ?

[ad_2]

Source link

x