रोहित शर्मा का विकेट लेने के बाद इसलिए उमर नजीर ने नहीं मनाया जश्न, वजह जान आप भी हो जाएंगे खुश
भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म में फिर से वापसी करने के लिए 23 जनवरी से मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच शुरू हुए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में खेलने उतरे लेकिन यहां भी उन्हें निराशा का ही सामना करना पड़ा। रोहित की घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर सभी फैंस के अंदर काफी उत्सुकता थी लेकिन वह 3 के निजी स्कोर पर जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। एकतरफ जहां रोहित के जारी खराब फॉर्म को लेकर चर्चा काफी तेज देखने को मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ उमर नजीर भी काफी सुर्खियां बटोर रहें हैं। उमर ने रोहित का विकेट लेने के बाद जश्न नहीं मनाया था जिसपर सभी का ध्यान भी गया था और इसका खुलासा उमर ने पहले दिन का खत्म होने के बाद किया।
मैं रोहित का बहुत बड़ा फैन हूं
उमर नजीर का कद लगभग 6 फुट 4 इंच का है और उन्होंने रोहित को आउट करने से पहले उन्हें अपनी गेंदों से काफी परेशान भी किया। उमर ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित का विकेट लेने के बाद जश्न क्यों नहीं मनाया इसके बारे में भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा कि मैंने रोहित का विकेट लेने के बाद उसे सेलिब्रेट नहीं किया क्योंकि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। उनका विकेट हासिल करना मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं उन्हें पहली बार गेंदबाजी कर रहा था। बता दें कि मुंबई टीम की पहली पारी में उमर ने रोहित सहित कुल 4 विकेट अपने नाम किए जिसमें अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और हार्दिक तामोरे का विकेट शामिल था। उमर नजीर ने 11 ओवर्स की गेंदबाजी में 41 रन देने के साथ कुल 4 विकेट अपने नाम किए।
मुंबई 120 रनों पर सिमटी, जम्मू-कश्मीर के पास 54 रनों की बढ़त
मुंबई की टीम जम्मू-कश्मीर के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में अपनी पहली पारी में सिर्फ 120 रनों पर सिमट गई जिसमें सिर्फ शार्दुल ठाकुर के बल्ले से 51 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने पर जम्मू-कश्मीर की टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे, जिससे उनके पास अब 54 रनों की पहली पारी के आधार पर बढ़त हासिल हो गई जो इस मुकाबले में काफी अहम साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी में बड़ा दांव खेलने की तैयारी में पाकिस्तान, बाबर आजम को मिलेगी ये जिम्मेदारी