रोहित शर्मा के नए बच्चे को सूर्या, संजू और तिलक का खास संदेश, BCCI के वीडियो में हुआ खुलासा


Indian Cricket Team- India TV Hindi

Image Source : BCCI
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार मैचों की टी20 सीरीज खेली। इस सीरीज में टीम इंडिया ने मेजबान देश को 3-1 से हरा दिया। भारतीय टीम की जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड टूटे। टीम इंडिया ने इस सीरीज के चौथे मुकाबले में 283 रन बनाए और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 135 रनों से मैच जीता। इस मैच में भारत की ओर से दो खिलाड़ियों ने शतक जड़ा। जिसमें संजू सैमसन और तिलक वर्मा का नाम शामिल था। इस दोनों बल्लेबाजों की रिकॉर्ड तोड़ पारी के दमपर भारत ने बड़ी आसानी के साथ मैच जीत लिया।

BCCI ने पोस्ट किया वीडियो

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहे। संजू सैमसन ने इस मुकाबले में 109 रन और तिलक वर्मा ने 120 रनों की नाबाद पारी खेली। मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव बेहद खुश नजर आए और उन्होंने इन दोनों प्लेयर से खास बात की। जहां उन्होंने इन दोनों से उनके अनुभव के बारे में पूछा। इसका वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

सूर्या ने लिया इंटरव्यू

संजू सैमसन और तिलक वर्मा से बात करते हुए सूर्या ने सबसे पहले संजू से साउथ अफ्रीका दौरे के बारे में पुछा। इस पर संजू ने काफी अच्छे अंदाज में जवाब दिया कि यह दौरा उनके लिए कभी ना भूलने वाला रहा है। तिलक वर्मा से सूर्या ने उनके बालों के बारे में बात की और बताया कि वह साउथ फिल्मों के स्टार अल्लू अर्जुन की तरह लग रहे हैं। ऐसे में सूर्या ने उनसे पूछा कि क्या वह पुष्पा 3 फिल्म में काम करना चाह रहे हैं। इस पर तिलक ने कहा कि वह सिर्फ क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं।

रोहित को दी बधाई

टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा 15 नवंबर शुक्रवार को दूसरी बार पिता बने हैं। रोहित शर्मा की पत्नी ने रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। रोहित शर्मा को लेकर सूर्या ने तिलक वर्मा को बधाई देने को कहा। इस पर तिलक ने कहा कि कुछ दो दिन और देरी हो जाती तो, वह तुरंत मिल लेते। संजू सैमसन ने भी रोहित शर्मा को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें

माइक टाइसन जेक पॉल से हारे, टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के रौंदा, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें

IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए भारत का पूर्व अंडर 19 कप्तान बन गया विदेशी खिलाड़ी, जानें कारण

Latest Cricket News





Source link

x