रोहित शर्मा ने इस कीर्तिमान से पूरी दुनिया को हिला डाला, धोनी जैसा कप्तान भी नहीं कर पाया ऐसा कमाल
रोहित शर्मा
IND vs ENG: कटक में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वो कर दिखाया जिसका 1 साल से भी ज्यादा लंबे समय से इंतजार हो रहा था। रोहित शर्मा के बल्ले से 475 दिन बाद वनडे में शतक आया जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने इंग्लैंड को लगातार दूसरे वनडे मैच में हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। टीम इंडिया की इस जीत में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अहम योगदान रहा जिन्होंने अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा। रोहित ने 76 गेंदों पर तूफानी शतक ठोका और इस तरह वनडे क्रिकेट में अपने शतकों की संख्या को 32 पर पहुंचा दिया। यही नहीं, रोहित के इंटरनेशनल शतकों की संख्या 49 पहुंच गई।
रोहित ने सचिन को भी पछाड़ा
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 305 रनों का टारगेट दिया था। इस विशाल टारगेट का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर से इंग्लैंड के गेंदबाजी की धुनाई शुरू कर दी। नतीजा ये हुआ कि 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद अगली 40 गेंदों में अपना शतक पूरा करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। इस शतकीय पारी के दम पर रोहित शर्मा ने सचिन के 2 बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए। रोहित शर्मा 30 साल की उम्र के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित ने सचिन के 35 शतकों का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा रोहित वनडे क्रिकेट के इतिहास में महान सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए।
24 साल पुराना कीर्तिमान ध्वस्त
रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की शानदार पारी खेली और 21 साल पुराना महारिकॉर्ड चकनाचूर कर दिया। दरअसल, रोहित कटक में बतौर कप्तान अपना 50वां वनडे मैच खेलने उतरे। इस मैच में रोहित ने ना केवल शतक जड़ा बल्कि सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी नेस्तानाबूत कर दिया। 24 सालों से ये बड़ा रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या के नाम था। जयसूर्या ने साल 2001 में अपने 50वें वनडे मैच में बतौर कप्तान 107 रनों की पारी खेली थी। अब रोहित शर्मा ने 119 रनों की पारी खेलकर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया।
बतौर कप्तान अपने 50वें वनडे मैच में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी
- रोहित शर्मा- 119 (2025)
- सनथ जयसूर्या- 107 (2001)
- इयोन मोर्गन- 102 (2017)