लापता तोते का वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्‍ट, पक्षी प्रेमी ने के ऐलान से हैरान हैं लोग



15tota 2024 12 52c059cde3826e5adbdf3ec0f59b6ac2 लापता तोते का वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्‍ट, पक्षी प्रेमी ने के ऐलान से हैरान हैं लोग

बुलंदशहर. शहर के पक्षी प्रेमी नवीन पाठक का पालतू तोता लापता हो गया है. उनका कहना है कि बीते सात दिनों से तोता लापता है. इस तोते की खोज में उन्‍होंने तमाम कोशिशें कर ली हैं. तोते के लौट आने के लिए उन्‍होंने घर के दरवाजे खिड़की भी बंद नहीं किए हैं. नवीन पाठक का कहना है कि वह तोता उनके जीवन का हिस्‍सा था, परिवार क सदस्‍य था और अब उसके लापता हो जाने के कारण उन्‍हें ना तो भूख लग रही है और ना ही नींद आ रही है. पूरे वक्‍त तोते की याद ही आती है. उन्‍होंने सोशल साइट्स पर तोते के वीडियो और फोटो पोस्‍ट करते हुए उसे तलाश करने की गुहार लगाई है.

नवीन पाठक ने कहा कि मेरा दिल टूट गया है. पूरे समय मुझे तोते के लौटने का ही इंतजार है. उनका कहना है कि तोता ना जाने किस हाल में होगा, उसने खाना खाया होगा या नहीं. उसे भी हम सब की याद आ रही होगी. वह रास्‍ता भटक गया होगा, वरना वह कहीं और रह नहीं सकता. बीते 7 दिनों से तमाम जगहों पर उसे तलाश कर लिया है. नवीन पाठक तोते की तरह अपने तोते के मिलने की रट लगाए हुए हैं. उनका कहना है कि उसके तोते को ढूंढने वाले को मुँह मांगा इनाम दिया जाएगा. बस शर्त यही है कि उसका तोता उसे कैसे भी मिल जाए अब यह पक्षी प्रेमी सोशल मीडिया साइट्स पर तेजी से वायरल हो गया है.

7 दिनों से तोता लापता है और मालिक ने सोशल साइट्स पर मदद मांगी है
पूरा मामला बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णा नगर निवासी नवीन पाठक एक पशु-पक्षी प्रेमी इंसान है. इन्होंने एक तोता (पहाड़ी/एलेग्जेंडर) पाल रखा है. यह तोते को खुला ही रखते हैं तोता इन्हीं के आसपास रहता है. यह जहां भी जाते हैं, तोता भी इन्हीं के साथ रहता है. तोता अगर कहीं जाता भी है तो दिनभर में घूम फिरकर शाम को वापस आ जाता है. इस बार सात दिन पहले इनका तोता चला तो गया लेकिन लौटकर नहीं आया. इन्होंने तोते को खूब ढूंढा , लेकिन वह नहीं मिला तो अपने तोते की याद में इनका बुरा हाल है. अब इन्होंने सोशल मीडिया साइट्स पर एलान कर दिया है कि जो भी इनके तोते को ढूंढकर देगा, उसे मुँह मांगे रुपए का इनाम दिया जाएगा. बस इतना ही नही बो ऐसा तोता है कि इनका नाम पता मोबाइल नंबर भी जानता है और जो नवीन पाठक बोलते हैं वही तोता बोलता है ऐसे बोलते हुए कई वीडियो भी नवीन पाठक ने सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं.

Tags: Bulandshahr news, Bulandshahr police, Shocking news, Social media, Social media post, Social Media Viral, UP news, Viral news, Viral video, Viral video news



Source link

x