लालकिले के पास लूटकांड में बड़ा खुलासा… हत्या के बाद ‘खिलाड़न’ रातभर घूमती रही अपने 3 ‘यार’ के साथ…
नई दिल्ली. लालकिले के पास लूट के विरोध में कैब चालक की हत्या के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने लाल किले के पास रोड रेज में कैब चालक की गोली मारकर हत्या के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने इस कांड के मास्टर माइंड एक महिला को भी गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस की जांच में यह महिला ही सबसे बड़ी ‘खिलाड़न’ निकल कर सामने आई है. हालांकि, मुख्य आरोपी फिरोज की गिरफ्तारी के बाद इस ‘खिलड़न’ की भूमिका की जांच शुरू होगी. लेकिन, हत्या वाले दिन महिला सीसीटीवी फुटेज में अपने बच्चे और दूसरे आरोपी के साथ ई-रिक्शा में धूमती हुई दिख रही है. सभी आरोपी कई घंटों तक पुरानी दिल्ली के इलाकों में घूमते रहे.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने महिला के अलावा अन्य आरोपियों की पहचान 28 साल के रुख्सार, 19 साल के साजिद और और 24 साल के सलमान के तौर पर की है. 15 अप्रैल को उत्तरी दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके के अंतर्गत छत्ता रेल चौक पर लूटपाट के दौरान कैब चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दरअसल, छत्ता रेल चौक के पास देर रात एक कैब चालक और ई-रिक्शा चालक के बीच आपसी टक्कर हो गई. इस टक्कर में दोनों ही पक्षों में आपसी विवाद शुरू हो गया.
सीसीटीवी फुटेज में महिला अपने बच्चे और दूसरे आरोपी के साथ ई-रिक्शा में धूमती हुई दिख रही है. (प्रतीकात्मक फोटो)
कैब चालक की हत्या में बड़ा खुलासा
विवाद इतना हुआ कि वहां से गुजर रहे एक स्कूटी सवार बदमाशों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए झगड़े को शांत करने के लिए झगड़े में कूद पड़ा. हालांकि, कैब चालक और ई रिक्शा चालक को सड़क से उठने के दौरान छिना चपटी शुरू कर दी. इसका आभास जब कैब चालक को हुआ तो कैब चालक ने इसका विरोध किया. इसी बीच बदमाशों ने बंदूक निकालकर फायरिंग शुरू कर दी , जिसमें एक गोली ई-रिक्शा चालक को गोली लगी तो और दूसरी गोली कैब चालक को लगी. दोनों को गोली मार कर बदमाश फरार हो गए.
स्थानीय लोगों ने गोली लगने वाले दोनों शख्स को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान कैब चालक की दर्दनाक मौत हो गई. इस बात की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को मिली. दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और सर्विलांस के जरिए जो खुलासे हुए, उससे सभी के होश उड़ गए.
दिल्ली पुलिस अब फिरोज की तलाश में उत्तराखंड गई है. (फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मौत का खेल… इस ‘खिलाड़न’ ने चलवाई थी गोली, अब पुलिस ने ‘बिल’ से ढूंढ निकाला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फुटेज में स्कूटी में पेट्रोल खत्म होने के बाद महिला पेट्रोल लेने पंप पर जाती है. उस समय महिला के गोद में बच्चा भी रहता है और वह पेट्रोल लेकर फिरोज को देती है. फिर उसी से स्कूटी से फिरोज और सलमान काफी देर तक पुरानी दिल्ली के इलाकों घूमते में रहे. बाद में अनीता बच्चे के साथ खजूरी चली जाती है. दिल्ली पुलिस अब फिरोज की तलाश में उत्तराखंड गई है.
.
Tags: Crime News, Cruel murder, Delhi Crime News, Lal Qila
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 24:17 IST