लेडी तांत्रिक ने दी युवक को सलाह, मां को मार डालो सब… ठीक हो जाएगा, बेटे ने मारकर गाड़ दिया



Udaipur News 2024 12 f137cbbb623cd0027e0963e99738f26f लेडी तांत्रिक ने दी युवक को सलाह, मां को मार डालो सब... ठीक हो जाएगा, बेटे ने मारकर गाड़ दिया

कमल दखनी.

उदयपुर. उदयपुर के ऋषभदेव थाना इलाके से 2 साल पहले घर से लापता हुई महिला को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. महिला की हत्या उसके ही सौतले बेटे ने करके शव को गोमती नदी किनारे गाड़ दिया था. बेटे ने यह सब एक महिला तांत्रिक के कहने पर किया. पुलिस ने पूरे मामले की पड़ताल के बाद हत्या के आरोपी बेटे, उसके साथी और महिला तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की निशानदेही पर मृतका के शव के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं. अब उनका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.

उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया कि हत्या की यह वारदात करीब दो साल पहले 2022 में उगमणा कोटड़ा में हुई थी. वहां उगमणा कोटड़ा निवासी सुखलाल ने पत्नी संगीता लापता हो गई थी. इस संबंध में सुखलाल ने उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया था. संगीता उसकी दूसरी पत्नी थी. उसके पहली पत्नी से एक बेटा है. उसका नाम कन्हैयालाल है. वह अलग रहता है.

महिला तांत्रिक ने सौतेली मां को बताया समस्या का कारण
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि हत्या का आरोपी कन्हैयालाल अपनी सौतेली मां से बीते कई बरसों से नाराज रहता था. इसी दौरान वह एक महिला तांत्रिक रोडकी देवी के संपर्क में आया. उसने उसे घर की समस्याओं के बारे में बताया. महिला तांत्रिक ने इन समस्याओं के पीछे उसकी सौतेली मां का हाथ बताते हुए उसे रास्ते से हटाने की सलाह दी. इस पर उसने अपने साथी अनिल के साथ मिलकर सौतेली मां को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

मुखबिरों से मिले सुराग से पुलिस के हाथ लगी सफलता
इसके लिए कन्हैयालाल ने अपने साथी अनिल के साथ मिलकर सौतेली मां का अपहरण कर लिया. बाद में उसकी हत्या कर गोमती नदी के किनारे दफना दिया. पुलिस को काफी तलाश के बाद भी संगीता का पता नहीं चल पाया. इस बीच इस मामले को लेकर पुलिस को मुखबिरों से सुराग मिले. इस पर पुलिस ने उसके सौतेले बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सख्ती से हुई पूछताछ में उसने पूरा राज उगल दिया. केस की पूरी तस्वीर साफ होने के बाद पुलिस ने कन्हैयालाल समेत उसके साथी अनिल और महिला तांत्रिक रोडकी देवी को गिरफ्तार कर लिया है.

FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 07:56 IST



Source link

x