लैपटॉप का चार्जर दो हिस्सों में क्यों बंटा होता है, क्या किसी खास वजह से किया जाता है ऐसा?



<p>हम सभी लोग अपने हर रोज के जीवन में ऐसे बहुत सारी चीजों का यूज करते हैं, जिसके बनने के पीछे का लॉजिक हम नहीं जानते हैं. स्मार्ट फोन के साथ आज के वक्त सबसे जरूरी लैपटॉप है. बिना लैपटॉप के ऑफिस का काम करना मुश्किल है. आपने देखा होगा कि अधिकांश लैपटॉप चार्जर दो भाग में बंटे होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है. आज हम आपको बताएंगे कि लैपटॉप का चार्जर दो भागों में क्यों बंटा होता है.</p>
<p><strong>लैपटॉप चार्जर</strong></p>
<p>बता दें कि लैपटॉप के चार्जर में बना काला गोल हिस्सा फेराइट बीड या फेराइट चोक के नाम से जाना जाता है. इसे फेराइट सिलेंडर भी कहते हैं. दरअसल ये काला हिस्सा एक तरह का इलेक्ट्रॉनिक सर्किट कहलाता है. ये लैपटॉप तक पहुंचने वाले हाई फ्रीक्वेंसी को कम करता है. यानी फेराइट बीड फ्लो हाई फ्रीक्वेंसी को दबाने का काम करता है. ऐसा होने से डिवाइज के खराब होने की संभावना कम हो जाते हैं. वहीं अगर ये बॉक्स नहीं रहेगा तो लैपटॉप के खराब होने का चांस बढ़ जाता है.</p>
<p>जानकारी के मुताबिक ये काला बॉक्स लैपटॉप में आने वाली डिस्टर्बेंस को कम करता है. अगर ये नहीं रहेगा तो आसपास मौजूद रेडियो फ्रीक्वेंसी आपकी स्क्रीन को हिला देगी. इससे स्क्रीन में झिलमिलाहट होने लगेगी. ये बॉक्स इस समस्या को भी दूर करता है. इसके अलावा लैपटॉप में जब करंट पास होता है, तब इससे रेडियो एनर्जी बनती है. ये एनर्जी बिना किसी नुकसान के चार्जिंग होने देता है.</p>
<p><strong>लैपटॉप का सुरक्षा कवच</strong></p>
<p>बता दें कि लैपटॉप चार्जर के बीच का ये गोल हिस्सा लैपटॉप के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है. ये नहीं रहेगा तो लैपटॉप को ज्यादा नुकसान पहुंचेगा. लैपटॉप पर बने इस सिलेंडर की वजह से आपका कीमती लैपटॉप सही रहता है. इसके अलावा ये सिलेंडर एक डिवाइज में दोनों तरफ से बहने वाले फ्रीक्वेंसी को कम करता है. अगर ये सिलिंडर नहीं होगा तो आपका डिवाइज खराब हो जाएगा. ये सिलेंडर रेडियो फ्रीक्वेंसी से डिवाइज को बचाता है. आपने देखा होगा कि अधिकांश कंपनियां के लैपटॉप चॉर्जर में एक गोल या चौकोर हिस्सा होता है. इसको आपका लैपटॉप का सुरक्षा कवच भी कह सकते हैं. हालांकि एप्पल के लैपटॉप चार्जर में ऐसा नहीं होता है. आपने देखा होगा कि एप्पल कंपनी के लैपटॉप चार्जर का प्लग ही एक बड़े बॉक्स की तरह होता है.</p>
<p>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/this-is-the-smallest-city-in-the-world-the-population-here-is-equal-to-the-number-of-members-in-indian-households-2698900">Smallest City: ये है दुनिया का सबसे छोटा शहर, घर में होते हैं जितने सदस्य, उतनी है यहां की पूरी आबादी</a></p>



Source link

x