लॉकडाउन में चाची से हुआ अफेयर… कर्ज लेकर देता था महंगे गिफ्ट… बातचीत बंद होने पर भतीजे ने उठाया था खौफनाक कदम
Last Updated:
Lucknow Crime News: लखनऊ में एक महिला और उसकी बेटी की हत्या उनके ही भतीजे ने की. लॉकडाउन के दौरान दोनों के बीच संबंध बने और भतीजा महंगे तोहफे देता था. बाद में अनबन और शादी के दबाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया….और पढ़ें
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज में 16 जनवरी को मां और उसकी 6 वर्षीय बेटी की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक मृतका गीता और उसकी बेटी दीपिका की हत्या रिश्ते में लगने वाले भतीजे विकास कन्नौजिया ने की थी. इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए वह वारदात के बाद मौके पर ही मौजूद रहा. पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर इस ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश कर दिया.
पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के समय मृतका गीता और उसके भतीजे के बीच अवैध संबंध स्थापित हुआ था. इसके बाद वह मृतका को महंगे गिफ्ट और पैसे भी दिया करता था. इसकी वजह से उसके ऊपर कर्ज भी चढ़ गया था. इस बीच शादी के दबाव और अनबन के चलते विकास ने इस हत्याकांड की पटकथा लिखी.
बातचीत बंद होने से था नाराज
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका गीता के कहने पर ही विकास कुवैत से नौकरी छोड़कर लखनऊ आया था और यहां कपड़े की दुकान पर काम करता था. इस दौरान कोरोना काल में लॉकडाउन लगा और गीता का परिवार मुंबई में फंस गया. इस बीच विकास और मृतका के बीच प्रेम संबंध हो गया. आरोपी विकास मृतका को महंगे गिफ्ट और पैसे भी देता था. लेकिन पिछले 15 दिनों से मृतका ने आरोपी से बातचीत बंद कर दी थी. जिसकी वजह से विकास गुस्से में था और वारदात को अंजाम दिया.
इस तरह डबल मर्डर को दिया अंजाम
पुलिस की पूछताछ में विकास ने बताया 16 जनवरी को वह बिजली के खंभे के सहारे गीता के घर में घुसा। इसके बाद उसकी और गीता के बीच तीखी बहस हुई. फिर उसने गुस्से में पास ही पड़े लाठी से गीता के सिर पर वार कर दिया. फिर सब्जी काटने वाले चाकू से उसका गला रेतकर मार डाला. इस बीच गीता की 6 वर्षीया बेटी जग गई. पहचान छिपाने के लिए उसने उसकी भी हत्या कर दी. डबल मर्डर के बाद विकास अपने दिए गिफ्ट, जिसमें जेवर शामिल थे, उसे भी लेकर निकल गया ताकि मामला चोरी का लगे.
ऐसे पकड़ में आया विकास
पुलिस ने हत्या के बाद जब जांच शुरू की तो विकास भी मौके पर ही रहा ताकि वह गुमराह कर सके. लेकिन कॉल डिटेल के आधार पर जब दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछतछ शुरू की तो विकास टूट गया और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Lucknow,Uttar Pradesh
January 20, 2025, 12:51 IST