लॉरेंस बिश्नोई से ज्यादा फेमस है 10 साल की परिणति बिश्नोई, मुख्यमंत्री से लेकर नामचीन हस्तियां कर चुकी हैं तारीफ


जयपुर. राजस्थान में छोटे बच्चों से लेकर युवा पीढ़ी अपने अनोखे काम से दुनियाभर में अपनी पहचान बना रही है. ऐसे ही राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली 10 साल की परिणीति विश्नोई जो अपने योग से अपनी अलग ही पहचान बना चुकी हैं. हालही में परिणीति विश्नोई के सूर्य नमस्कार करते हुए एक वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर परिणीति की तारीफ कर चुके हैं.

आपको बता दें परिणीति जबरदस्त योग करती हैं और 10 साल की उम्र में वह बड़े-बड़े लोगों योगा क्लास देती हैं. सोशल मीडिया पर परिणीति विश्नोई के लाखों फैंस हैं जिन्हें वह अलग-अलग योग की जानकारी देती हैं. परिणीति विश्नोई जोधपुर से 13 किलोमीटर दूर लूणी तहसील के भागासनी गांव की रहने वाली है. परिणीति के पिता रामचंद्र विश्नोई डीपीएस स्कूल पाली रोड में योगा टीचर हैं और उन्होंने अपने पिता से योग सिखा है. अभी परिणीति कक्षा 4 की स्टूडेंट हैं और बचपन से ही योगा करती आ रही हैं.

मुख्यमंत्री से लेकर रामदेव कर चुके हैं तारीफ
मात्र 10 साल की उम्र में परिणीति बिश्नोई योग के क्षेत्र में इतनी महारत हासिल कर चुकी हैं कि कई नामचीन हस्तियां उनकी तारीफ कर चुके हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से लेकर योग गुरु बाबा रामदेव, पंजाब सीएम भगवंत मान, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे जैसी नामचीन हस्तियां परिणीति के योग की तारीफ कर चुके हैं. परिणीति 10 साल की उम्र में कठिन से कठिन योगा को पलक झपकते ही कर देती हैं. उनके योग के टैलेंट को देखते हुए अभी परिणीति को स्कूल की ओर से उन्हें मुफ्त शिक्षा दी जा रही है. परिणीति ने अपने गांव में रहकर ही धीरे-धीरे योग का अभ्यास शुरू किया था और अब वह योगा में पूरी तरह एक्सपर्ट हो गई हैं. बचपन में योग गुरु रामदेव के वीडियो देखकर योग करना शुरू किया था और अब बाबा रामदेव के साथ मंच पर योग भी कर चुकी हैं.

गौरव सम्मान से हो चुकी हैं सम्मानित
वैसे तो परिणीति विश्नोई ने योग के क्षेत्र में कई गोल्ड मेडल, पुरस्कार और इनाम जीते हैं पर मात्र 10 साल की उम्र में उन्हें मारवाड़ गौरव के सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा अन्य मंचों पर भी परिणीति बिश्नोई सम्मानित हो चुकी हैं. आपको बता दें स्कूल के अलावा परिणीति समय-समय पर मुफ्त शिविर लगाकर लोगों को योगा सिखाती है. राजस्थान के अलावा परिणीति बिश्नोई पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और मध्य प्रदेश में कई योग शिविर में लोगों को योग सिखा चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर परिणीति के 6 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं इसके अलावा सभी प्लेटफार्म को मिलाकर उसके 10 लाख फॉलोअर्स हैं. परिणीति बिश्नोई के सभी सोशल मीडिया अकाउंट को उनके पिता ही देखते हैं और परिणीति को योग भी सिखाते हैं.

Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Success Story



Source link

x