लोकतंत्र की खूबसूरती, जर्मनी से वोट डालने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे पति-पत्नी, की ये खास अपील
लोकतंत्र का महापर्व चुनाव को लेकर लोग काफी उत्साहित होते हैं. वहीं आज पांचवे चरण में मुजफ्फरपुर लोक सभा सीट पर आज चुनाव हो रहा है. इस बीच भारत में लोकतंत्र से लोगो का कितना जुड़ाव है. यह मुजफ्फरपुर में देखने को मिला जहां अपना वोट डालने के लिए पति-पत्नी जर्मनी से आए हैं. आपको बता दें कि मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्तव जर्मनी में रहते हैं और वोट डालने के लिए अपने शहर आए है.
जानकारी के मुताबिक मणि प्रकाश मुजफ्फरपुर के बैरिया के रहने वाले हैं. मणि प्रकाश और उनकी पत्नी सुप्रिया श्रीवास्ताव जर्मनी के तीसरे सबसे बड़े शहर म्यूनिख में रहते हैं और एक दशक बाद वोट डालने के लिए अपने घर आए हैं. दोनों के बैरिया पहुंचने पर उनसे मिलने के लिए पड़ोसियों और रिश्तेदारों का तांता लगा रहा.लोगों ने दोनों की सराहना की.पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने मणि और सुप्रिया के जर्मनी से वोट डालने के लिए मुजफ्फरपुर आने पर सराहना की. लोगों का कहना है कि जहां लोग अपने घर में रहकर भी लोकतंत्र के इस महान पर्व में भागीदारी निभाने से परहेज करते हैं वहीं मणि और सुप्रिया का जर्मनी से वोटिंग के लिए आना बड़ी बात है.
मणि प्रकाश जर्मनी में बिहार एंड झारखंड फ्रेटरनिटी म्यूनिख संगठन चला रहे हैं. ये संस्था बिहार और झारखंड के लोगों को एकसूत्र में बांधती है.मणि संगठन के सचिव हैं. सुप्रिया ने कहा कि देश में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए सभी लोगों को पहल करनी होगी. इसके लिए चुनाव में सबकी भागीदारी जरूरी है. वही आपको बता दें कि पांचवे चरण में मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं. मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के राजभूषण निषाद और कांग्रेस के अजय निषाद के बीच मुख्य मुकाबला है.
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 14:42 IST