लोकतंत्र भारत के DNA में, यहां किसी भेदभाव की जगह नहीं, मानवाधिकार के सवाल पर पीएम मोदी की दो टूक
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिका के एक पत्रकार को करारा जवाब दिया. दरअसल, यह पत्रकार भारत में धर्म के नाम पर हो रहे भेदभाव का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी को घेरने का प्रयास कर रहा था. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि भारत एक लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित देश है. यहां धर्म और जाति के नाम पर किसी भी व्यक्ति को विशेष तरजीह नहीं दी जाती है. पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत और अमेरिका दोनों देशो के DNA में लोकतंत्र है. भारत में जो हकदार है उसे सब मिलता है. धर्म, जाति, क्षेत्र, उम्र पर कोई भेदभाव नहीं होता, भारत में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं. लोकतंत्र को हम जीते है, लोकतंत्र हमारी रगों में है. हमारी सरकार पूरी तरह से लोकतंत्र पर चलती है. सबका साथ सबका विकास ही हमारा सिद्धांत है. दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र भारत और अमेरिका, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि में योगदान दे सकते हैं. मुझे विश्वास है कि इन मूल्यों के आधार पर हम विश्व की आकांक्षाओं को पूरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- भारतीय रंग में व्हाइट हाउस, अमेरिका में उमड़ा हिंदुस्तान, देखें पीएम मोदी के भव्य स्वागत की झलकियां
नाम लिए बिना पाकिस्तान को लताड़ा
पीएम मोदी ने आतंकवाद के मसले पर भी अपना मत रखा. उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद और कट्टरवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत और अमेरिका कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. हम सहमत हैं कि क्रॉस बॉर्डर टेररिज्म को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई आवश्यक है.’ इस तरह भारत ने सीधे तौर पर पाकिस्तान का नाम लिए बिना अमेरिका की धरती से पड़ोसी देश में फैले आतंकवाद पर उसे खरी-खोटी सुनाई
जलवायु परिवर्तन पर क्या बोले पीएम?
जहां तक भारत का सवाल है, हमारी संस्कृति और परंपरा में पर्यावरण और जलवायु का महत्वपूर्ण स्थान है. पर्यावरण हमारे लिए आस्था का विषय है. हम प्रकृति के दोहन में विश्वास नहीं रखते. भारत न केवल अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए काम करता है बल्कि दुनिया की सुरक्षा के लिए भी काम करता है. हम इसके लिए वैश्विक पहल कर रहे हैं.
अंतरिक्ष के क्षेत्र में साझेदारी
पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का दिन भारत और अमेरिका के संबंधों के इतिहास में एक विशेष महत्व रखता है. आज की हमारी चर्चा और हमारे द्वारा लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों से हमारी कॉम्प्रिहेंसिव ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में एक नया अध्याय जुड़ा है. एक नई दिशा और एक नई ऊर्जा मिली है. हम आर्टेमिस समझौते में शामिल होने के लिए सहमत हुए हैं. हमने अपने अंतरिक्ष सहयोग में एक नई छलांग लगाई है. भारत-अमेरिका का व्यापार और निवेश साझेदारी, दोनों देशों के लिए ही नहीं बल्कि वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है.’
अमेरिका भारत का बड़ा ट्रेड पार्टनर
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘आज अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर है. हम दोनों सहमत हैं कि हमारी स्ट्रैटेजिक टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप को सार्थक करने में गवर्नेंस, बिजनेसेस और एकेडमिक इंस्ट्यूशन का साथ आना बहुत महत्वपूर्ण है. हम दोनों इस बात पर सहमत हैं कि हमारी रणनीतिक प्रौद्योगिकी साझेदारी को पूरा करने के लिए सरकारों, व्यवसायों और शैक्षणिक संस्थानों को एक साथ आना चाहिए. हमने यह भी तय किया है कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच विश्वसनीय साझेदारों की तरह अमेरिका और भारत एक विश्वसनीय, सुरक्षित, लचीली वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला और मूल्य श्रृंखला तैयार करेंगे.’
बेंगलुरू-अहमदाबाद में खुलेंगे अमेरिकी दूतावास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा गया, ‘व्हाइट हाउस में इतनी बड़ी संख्या में भारतीय लोगों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि इंडियन-अमेरिकन हमारे संबंधों की असली ताकत हैं. इन संबंधों को और गहरा करने के लिए हम अमेरिका द्वारा बेंगलुरू और अहमदाबाद में कॉन्सुलेट खोलने के निर्णय का स्वागत करते हैं. प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के माध्यम से जनरल इलेक्ट्रिक्स द्वारा इंजन बनाने का निर्णय एक ऐतिहासिक समझौता है. इससे दोनों देशों में नौकरियों के नए अवसर खुलेंगे. यह भविष्य में हमारी रक्षा साझेदारी को एक नया आयाम देगा. इंडो-पैसेफिक में शांति और सुरक्षा यह हमारी प्राथमिकता है.’
.
Tags: Joe Biden, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News, PM Narendra Modi Speech
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 00:27 IST