लोकसभा चुनाव में चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर, झांसी में तैयार किया गया खास कंट्रोल सेंटर
शाश्वत सिंह/झांसी. झांसी में 20 मई को होने वाले लोकसभा मतदान के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. चुनावों की निगरानी के लिए नगर निगम में इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम से कई चीजें मॉनीटर हो रही हैं. यहां वेबकास्टिंग सिस्टम बनाया आया है. इसकी निगरानी होती है. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार इस पर नजर रखी जाती है और किसी बूथ पर आचार संहिता का उल्लंघन सामने आने पर नामित अधिकारी से संपर्क किया जाता है.
एक पूरा सेक्शन पोल पर्सेंटेज के लिए बनाया गया है. सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए एक फॉर्मेट तैयार किया गया है. समय-समय पर जो रिपोर्टिंग होनी है, उस पर नजर रखेंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट के स्तर पर प्रतिशत रिपोर्ट करने में देरी होती है, तो उनसे संपर्क किया जाएगा. एमपीएस ऐप से भी देख सकते हैं कि किस सेक्टर मजिस्ट्रेट ने डेटा नहीं भरा है. सोशल मीडिया का सेंटर बना हुआ है. ईवीएम की ट्रेकिंग के लिए एक अलग सेक्शन बनाया गया है.
क्रिटिकल बूथ पर रहेगी नजर
एडीएम श्याम लता आनंद ने बताया कि आयोग के निर्देश का पालन करने के लिए और मतदान सुचारु रूप से कराया जा सके, इसके लिए तैयारी की गयी है. संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को वेब कास्टिंग के लिए चयनित किया गया है. इसके अतिरिक्त सभी एसडीएम से लिस्ट मांगी गयी थी कि वे बताएं कि किन किन बूथों पर वेबकास्टिंग होनी है. कुल 831 बूथ हैं, जिनकी वेबकास्टिंग होनी है. सभी बूथों को किसी न किसी माध्यम से कवर करने की कोशिश की गयी है.
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 18:57 IST