लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी में कांग्रेस को बड़ा झटका, स्मृति ईरानी से प्रभावित इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन – News18 हिंदी


हाइलाइट्स

लोकसभा चुनाव के पहले अमेठी में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका
कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरी भाजपा में हुए शामिल

अमेठी. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले अमेठी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस के प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरि ने बीजेपी का दामन थाम लिया. केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के मौजूदगी में बीजेपी जिलाअध्यक्ष ने विकास को पार्टी में शामिल कराया. युवाओं के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले विकास अग्रहरी की जिले में एक प्रखर वक्ता के रूप में पहचान रही है. आगामी 26 अप्रैल के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक तरफ जहां अमेठी आने की खबरें आ रही हैं, वहीं अमेठी से कांग्रेस दिन-ब-दिन लगातार कमजोर होती जा रही है.

अमेठी लोकसभा चुनाव के पहले दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है. कांग्रेस पार्टी में प्रखर प्रवक्ता के रूप में पहचान रखने वाले वाले प्रदेश सह समन्वयक विकास अग्रहरी ने गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. केन्द्रीय मन्त्री और सांसद स्मृति ईरानी के आवास पर सांसद की मौजूदगी में बीजेपी जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने विकास अग्रहरी को बीजेपी का पटका पहनाकर पार्टी में शामिल कराया. जगदीशपुर विधानसभा के रानीगंज बाजार के रहने वाले विकास अग्रहरी की पहचान प्रखर प्रवक्ता के रूप में थी और विकास न्यूज चैनलों के डिबेट में मजबूती से कांग्रेस का पक्ष रखते थे.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी में कांग्रेस को बड़ा झटका, स्मृति ईरानी से प्रभावित इस नेता ने थामा बीजेपी का दामन

बीजेपी के जिला प्रवक्ता चंद्रमौलि सिंह ने कहा कि अमेठी का आम-ओ-खास सभी स्मृति इरानी जी के साथ है. पिछले 10 वर्षों में स्मृति ने अमेठी से जो अपना रिश्ता बनाया है वह हर आने वाले दिन के साथ और मजबूत होता जा रहा है. यही वजह है कि अब लोग कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र के रानीगंज निवासी विकास अग्रहरि को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश सह समन्वयक बनाया था. लेकिन उन्होंने सांसद स्मृति और बीजेपी में अपना विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. विकास ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहाकि स्मृति ईरानी की अगुवाई में अमेठी का हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है.

Tags: 2024 Loksabha Election, Amethi news, Loksabha Election 2024, Smriti Irani



Source link

x