वट सावित्री पर दिखना है सबसे अलग, ट्राई करें घाट चोला प्रिंट वाली साड़ी, यहां मिलेगा खास कलेक्शन Vst savitri special saree


रांची. वट सावित्री पूजा में बस कुछ दिन बचे हैं, जिसमें सुहागन खासतौर पर अपने पति के उम्र के लिए पूजा पाठ करती हैं और सोलह शृंगार करती हैं. ऐसे में उस दिन परिधान भी काफी स्पेशल होते हैं. अगर आप कोई विशेष साड़ी की तलाश कर रहे हैं तो आपकी तलाश घाटचोला साड़ी पर खत्म होगी. इसका स्पेशल पैटर्न आपको स्पेशल लुक देगा.

यह साड़ी खासकर आपको रांची के अपर बाजार स्थित पहनावा शॉप में देखने को मिलेगी. शॉप के संचालक आरती बताती हैं कि यह खासकर गुजराती साड़ी है. गुजरात की महिलाएं इसे खूब पसंद करती हैं. इस साड़ी के बगैर उनके तीज त्यौहार अधूरे होते हैं. इस खूबसूरत साड़ी को हम रांची लेकर आए हैं. इसका डिजाइन और वर्क इसको दूसरों से अलग बनाता है.

स्क्वायर और रेक्टेंगल है डिजाइन
इस साड़ी की सबसे खास बात यह है कि ये गुजराती प्रिंट वाली साड़ी है. इसमें खासकर स्क्वायर और रेक्टेंगल शेप में प्रिंट बना हुआ है. इस पर गोल्डन और सिल्वर कलर के धागे से बहुत ही महीन जरी का काम किया होता है. आरती बताती हैं कि इसे गुजरात की महिलाएं अपने घरों में अपने हाथों से बनाती हैं.

इसमें मशीन का काम बिल्कुल नहीं होता, इसलिए इसका लुक थोड़ा और अलग आता है और दिखने में काफी ट्रेडिशनल लगता है. घाटचोला इसका पारंपरिक नाम है, क्योंकि इसमें घाट की तरह स्क्वायर डिजाइन बने होते हैं. फैब्रिक की बात करें तो यह दोजा सिल्क है. खासकर गर्मी को ध्यान में रखते हुए लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं, क्योंकि यह इतनी हल्की है और आरामदायक है कि आप 24 घंटे साड़ी को पहनकर रख सकते हैं.

क्या है कीमत
कीमत की बात करें तो इस साड़ी की रेंज 3 से ₹4000 के बीच में है, जिसमें आपको कई सारे कलर और वैरायटी देखने को मिलेंगे. आप जैसा कलर चाहेंगे वैसा मिलेगा. इसे आसानी से घर पर बिल्कुल नॉर्मल सर्फ से धो सकते हैं. किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा. अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर 8809694462 संपर्क कर सकते हैं.

Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news



Source link

x