वरुण चक्रवर्ती का आईसीसी टी20 रैंकिंग में जलवा, टॉप के बहुत करीब पहुंचे


Varun Chakravarthy

Image Source : GETTY
वरुण चक्रवर्ती

ICC T20I Rankings Update: वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में कमाल का खेल दिखाया है। पांच मैचों की सीरीज में उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। इसके बाद उनकी लॉटरी लगी और अब वे इंग्लैंड के ही खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें अचानक टीम में एंट्री मिली है। इस बीच आईसीसी ने टी20 की जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें भी वरुण चक्रवर्ती ने लंबी छलांग मारी है। वे टॉप पर तो नहीं जा पाए, लेकिन इतना जरूर है कि टॉपर बनने के काफी करीब हैं। 

वरुण चक्रवर्ती और आदिल रशीद की बराबरी हुई रेटिंग, अकील हुसैन आगे निकले 

आईसीसी की ओर से टी20 की जो नई रैंकिंग जारी की गई है, उसमें इंग्लैंड के आदिल रशीद को नुकसान हुआ है, वे पहले से दूसरे स्थान पर चले गए हैं। इस बीच बिना खेल ही वेस्टइंडीज के अकील हुसैन पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं। अकील हुसैन की रैंकिंग इस वक्त 707 की है, वहीं आदिल रशीद 705 की रेटिंग के साथ नंबर दो पर पहुंच गए हैं। 705 की रेटिंग ही वरुण चक्रवर्ती की हो गई है, इसलिए वे भी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस बार की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती ने तीन ​स्थानों  की छलांग मारी है। 

इन गेंदबाजों को हुआ नुकसान 

वरुण चक्रवर्ती के दूसरे नंबर पर पहुंचने से कई गेंदबाजों का नुकसान हुआ है। श्रीलंंका के वानिंदु हसरंगा 698 की रेटिंग के साथ अब नंबर चार पर चले गए हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है। एडम जेम्पा को भी एक स्थान नीचे आना पड़ा है, वे अब 694 की रेटिंग के साथ नंबर 5 पर हैं। 

रवि बिश्नोई ने भी लगाई छलांग 

इस बीच भारत के ही रवि बिश्नोई ने भी छलांग मारी है। उन्हें इस बार चार स्थानों का फायदा हुआ है। वे अब 671 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के महीशा तीक्ष्णना 665 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर कब्जा बनाए हुए हैं। अफगानिस्तान के राशिद खान का भी कब्जा आठवें नंबर पर है। उनकी रेटिंग 664 की है। अर्शदीप सिंह को एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब 652 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर चले गए हैं। इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को भी इस बार चार स्थान नीचे जाना पड़ा है, वे अब 649 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर खिसक गए हैं। 

यह भी पढ़ें 

अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, आईसीसी टी20 रैंकिंग में लगा दी भयंकर छलांग

IND vs ENG: 3 खिलाड़ी कर रहे वनडे डेब्यू का इंतजार, केवल इसी खिलाड़ी की खुलेगी किस्मत!

Latest Cricket News





Source link

x