‘वहां तो सब भौंकने वाले कुत्ते हैं….’ Bigg Boss में जाने पर बोले थे अनुरुद्धाचार्य, अब हाथ जोड़कर मांगी माफी


Aniruddhacharya Maharaj apologises For Bigg Boss: सोशल मीड‍िया पर मशहूर कथावाचल डॉक्‍टर अन‍िरुद्धाचार्य जी महाराज ने कुछ समय पहले ज‍िस र‍िएलि‍टी शो को ‘चर‍ित्रहीनों का शो’ कहा था, ज‍िसके बारे में भर-भर कर अपशब्‍द कहे थे. उसी शो में नजर आने के बाद उन्‍हें सोशल मीड‍िया पर जमकर ट्रोल क‍िया जा रहा है. इसी ट्रोल‍िंग के बाद अब अन‍िरुद्ध महाराज ने लोगों से माफी मांगी है. डॉ. अन‍िरुद्धाचार्य महाराज हाल ही में Bigg Boss 18 के ग्रैंड प्रीम‍ियर पर नजर आए थे. शो पर पहुंचकर उन्‍होंने ब‍िग बॉस की तारीफ भी की और इसे एक सुंदर शो बताया. पर अब वो अपने ही शब्‍दों पर माफी मांगते नजर आ रहे हैं.

‘वहां तो लड़ने-झगड़ने वाले कुत्ते हैं’
एक पोडकास्‍ट के दौरान जब अन‍िरुद्धाचार्य जी से पूछा गया कि क्‍या वह ब‍िग बॉस में जाने वाले हैं, तो उन्‍होंने कहा था, ‘हम इंसान से देवता बनने की तरफ बढ़ते हैं, कुत्ते थोड़े ही बनते हैं.’ उन्‍होंने आगे कहा था, ‘वहां तो लड़ने-झगड़ने वाले, भौंकने वाले कुत्ते हैं. हम वहां जाकर क्‍या करेंगे. हम वहां जाकर क्‍यों अपने सनातन का स‍िर नीचा करें. हमें कोई करोड़ों नहीं अरबों रुपए भी दे, तब भी हम नहीं जाएंगे. हम कोई बॉलीवुड की तरह थोड़े ही हैं जो करोड़ों रुपए में गुटखे का प्रचार करने लग जाएं. उन्‍होंने तो कई करोड़ों का ऑफर द‍िया. यदि मैं चरित्रहीनों के बीच बैठ गया तो लोग मुझे क्‍या कहेंगे.’

Aniruddhacharya Maharaj with salman khan

शो में सलमान खान के साथ नजर आए अन‍िरुद्धाचार्य महाराज.

इतनी बयानबाजी के बाद भी ब‍िग बॉस की प्रीम‍ियर नाइट में अन‍िरुद्धाचार्य गेस्‍ट बने नजर आए. इसपर लोगों का गुस्‍सा सोशल मीड‍िया पर फूटा. अब अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपनी बात का स्‍पष्‍ट‍िकरण द‍िया है. उन्‍होंने कहा कि वह प्रीमियर नाइट में एक अतिथि के रूप में गए थे, न कि एक प्रतिभागी के रूप में. उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका उद्देश्य प्रतियोगिता में भाग लेना नहीं था, बल्कि उन 18 प्रतिभागियों को आशीर्वाद देना था जो शो में प्रवेश कर रहे थे.

मैं बिग बॉस में नहीं गया…
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा, ‘यदि मेरे उस बिग बॉस में जाने से किसी सनातनी का दिल दुखा है तो यह बेटा, आपका भाई, आपका दास सारे सनातनियों से क्षमा प्राप्ति की कामना करता है. आप जरूर क्षमा करेंगे क्योंकि मेरा उद्देश्य सनातन का प्रचार करना है…” उन्होंने आगे कहा, ‘और मैं एक बार फिर आपसे कह दूं, करोड़ों बार आपसे क्षमा मांगूंगा. परंतु एक बात फिर कहूंगा कि मैंने कहा था कि मैं बिग बॉस में नहीं जाऊंगा, मैं बिग बॉस में नहीं गया… बिग बॉस के भीतर जो जाने वाले अतिथि हैं, उन 18 में मेरा हिस्सा नहीं था. मैं आशीर्वाद देने के लिए केवल अतिथि के रूप में गया था.’ उन्‍होंने कहा कि मैं वहां स‍िर्फ भगवद गीता का प्रचार कर रहा था और मेरे वहां जाने से लोगों ने बार-बार ‘राधे-राधे’ कहा. लेकिन फिर भी कोई आहत है तो मैं क्षमा मांगता हूं.’





Source link

x