वायु प्रदूषण को लेकर BMC ने जारी किए नए दिशानिर्देश, सख्ती से पालन का आह्वान



u6bh216o mumbai वायु प्रदूषण को लेकर BMC ने जारी किए नए दिशानिर्देश, सख्ती से पालन का आह्वान


मुंबई :

मुंबई में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की बढ़ती समस्‍या को लेकर बृहन्मुंबई नगर निगम (Brihanmumbai Municipal Corporation) गंभीर है. बीएमसी ने प्रदूषण खासतौर पर निर्माण संबंधी और सड़क की धूल के कारण होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सोमवार को दिशा निर्देश जारी किए हैं. एक विज्ञप्ति में, बीएमसी ने अपने सॉलिड वेस्‍ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. यह निर्देश मुंबई महानगर क्षेत्र में बिगड़ती वायु गुणवत्ता को लेकर बढ़ती चिंता के बीच आए हैं. 

बीएमसी ने कहा है कि इन उपायों में खाना पकाने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी या इसी तरह की सामग्री के उपयोग पर रोक लगाना और निर्माण स्थलों पर अलाव जलाना रोकना शामिल है. 

सतर्कता टीमों को नियुक्‍त करने के लिए कहा 

बीएमसी ने कहा, “संबंधित विभाग को रोक लगाने के उपाय करने के लिए सतर्कता टीमों को नियुक्त करने और सफाई मार्शलों को नियुक्त करने के लिए कहा गया है. सॉलिड वेस्‍ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा गया है कि सड़कों के किनारे निर्माण के कारण होने वाली धूल को प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जाए.”

विभाग ने सभी सहायक इंजीनियरों और उप मुख्य पर्यवेक्षकों को इन दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने और जल्‍द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. साथ ही वायु प्रदूषण में योगदान देने वाले प्रमुख और छोटे दोनों कारकों को लेकर व्यापक कार्य योजना तैयार की गई है. 

पिछले साल बीएमसी ने वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए दिशानिर्देश जारी किए थे, जिसमें अब निर्माण गतिविधियों के लिए विशिष्ट उपाय शामिल किए गए हैं. 




Source link

x