वाराणसी में बाढ़, बारिश और गंगा का कहर जारी, सितंबर में फिर बिगड़े हालात! देखें वीडियो


वाराणसी. वाराणसी में बारिश, बाढ़ और गंगा नदी का कहर जारी है. गंगा चेतावनी बिंदु को पार कर अब खतरे के निशान की ओर बढ़ रही हैं. वाराणसी में सभी घाट डूबने के बाद अब तटवर्ती इलाको में लोगो के घरों तक गंगा का पानी पहुंच गया है. वहीं बनारस के गलियों में भी गंगा ने पैर पसार लिया है. गंगा का पानी बढ़ने के बाद अब गलियों में नाव भी चल रही है.

वाराणसी के अस्सी घाट पर जाने वाली गली में आज गंगा का पानी 3 से 4 फीट तक पहुंच गया. गंगा नदी का जलस्तर ऐसे ही तेजी से बढ़ता रहा तो जल्द ही सड़को पर भी गंगा का पानी दिखेगा. अस्सी के अलावा मणिकर्णिका घाट की गलियों में भी नाव चल रही है. उधर वरुणा से सटे कई इलाकों में सड़कों पर वरुणा का पानी आ गया है.

खतरे के निशान के पास गंगा नदी का जलस्तर
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, वाराणसी में सोमवार की सुबह 8 बजे गंगा का जलस्तर 70.72 मीटर दर्ज किया गया. अब भी 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. बात खतरे के निशान की करें तो खतरे का निशान 71.26 मीटर है.

बनाए गए 46 बाढ़ राहत शिविर
वाराणसी में गंगा के विकराल रूप को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट पर है. इस बार कुल 46 बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं . जिनमे से 11 शिविरों को एक्टिव भी कर दिया गया है. इनमें लोग अब रहने भी लगे हैं.

बाढ़ के कारण जल पुलिस और NDRF को किया गया अलर्ट
लोगों को बाढ़ क्षेत्र से निकालने के लिए जल पुलिस, एनडीआरएफ के साथ 12 नावों को भी लगाया गया है. जो लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगो को रेस्क्यू कर बाहर सुरक्षित स्थानों तक ले जा रही है. इसके अलावा 24 घंटे कंट्रोल रूम भी एक्टिव है.

कंट्रोल रूम का हेल्पलाइन नंबर
05422508550054225041709140037137

Tags: Local18, UP floods, Uttar Pradesh News Hindi, Varanasi news



Source link

x