वाह रे बेटा! पत्नी को दिया झटका..मां का भी मुंह लटका, घर से 20 लाख के जेवर की चोरी का गजब खुलासा
कोडरमा. झारखंड के कोडरमा में एक अनोखी घटना घटी. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंग चौक के समीप बुधवार को दिनदहाड़े करीब एक बजे एक घर के भीतर से 20 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए. मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. चोरी की घटना को इतनी सफाई से अंजाम दिया गया कि घर में मौजूद सदस्यों को भनक तक नहीं लगी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी. हैरानी तब और ज्यादा हुई, जब 2 घंटे के बाद घटना का खुलासा हो गया.
बजरंग चौक के समीप निवासी गीता देवी (52) ने बताया कि बुधवार को दिन के करीब 12 बजे वह मोहल्ले में रहने वाले अपने कुछ परिचितों से मिलने गई थी. इस दौरान घर में उनकी बहू अकेली मौजूद थी. करीब एक बजे घर लौटने पर बहू ने बताया कि किसी ने उसके कमरे में अलमारी के लॉक को तोड़कर जेवर की चोरी की है. इसके बाद गीता देवी ने पुत्र रोशन कुमार को फोन कर मामले की जानकारी दी.
घर में सिर्फ बहू थी…
थोड़ी देर बाद पुत्र रोशन घर पहुंचा. गीता देवी अपने बेटे के साथ तिलैया थाना शिकायत करने पहुंचीं. पुलिस टीम गीता देवी के घर पहुंची. प्रारंभिक पूछताछ में गीता देवी ने बताया कि उनके पति श्याम किशोर शर्मा कुछ वर्षों से दुबई में काम करते हैं. उन्हीं के द्वारा सोने की 4 चेन, 6 पीस कानबाली और 4 पीस पायल खरीदा गया था. घटना के वक्त घर में सिर्फ उनकी बहू मौजूद थी. वह भी छत पर कपड़े लेने गई थी. इसी दौरान चोरी हुई.
बेटे से की गई पूछताछ
वहीं, पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला के पुत्र रोशन ने बताया कि वह बाजार में स्थित एक फल की गद्दी में काम करता है. घटना के समय वह बाजार में था. घरवालों द्वारा सूचना देने पर वह घर लौटा, तब यहां का नजारा देखकर दंग रहा गया और मां को लेकर थाने पहुंचा.
तो इन्होंने की थी चोरी…
घर की संरचना एवं चोरी की घटना के बाद बिखरे सामान को देखकर पुलिस को किसी परिचित के ही शामिल होने की आशंका हुई. मामले की गहनता से जांच के लिए तकनीकी शाखा की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. संदेह के आधार पर जब महिला के पुत्र से पुलिस द्वारा सवाल किया गया तब एक मनगढ़ंत कहानी पर से पर्दा उठा और सच्चाई सामने आ गई. शादीशुदा रोशन ने बताया कि उसने ही गहनों की चोरी की है.
यहां से बरामद हुए जेवर
रोशन ने पुलिस को बताया, पिछले कुछ समय से उसका एक महिला के साथ अवैध संबंध है. महिला उससे लगातार पैसे की डिमांड करती है, इसलिए उसने घर में रखे जेवर की चोरी कर ली. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर घर के भीतर से ही चोरी किए गए सभी जेवर को बरामद किया और युवक को हिरासत में ले लिया. महज 2 घंटे के भीतर पुलिस ने चोरी का खुलासा कर दिया. वहीं, इस खुलासे से लोग रोशन की हरकत पर हैरान दिखे.
पुत्र की संलिप्तता, जेवर बरामद
कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने मामले पर बताया कि इस चोरी की घटना में महिला गीता देवी के पुत्र रोशन कुमार की संलिप्तता सामने आई है. पुलिस की पूछताछ में पुत्र की निशानदेही पर घर से ही जेवर बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है.
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 21:03 IST