वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट 2025 वाली साड़ी का बिहार कनेक्शन जानिए
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पहनी मधुबनी आर्ट प्रिंट वाली साड़ी.
नई दिल्ली:
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण थोड़ी देर में लोकसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगी. बजट के लिए वित्त मंत्री ने क्रीम रंग की मिथिला कला वाली साड़ी (Budget 2025 Nirmala Sitharaman Saree) चुनी है. मधुबनी आर्ट प्रिंट वाली इस साड़ी में वित्त मंत्री काफी जंच रही हैं. हर साल बजट के मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अलग-अलग रंगों की खूबसूरत सिल्क और कॉटन साड़ियों में नजर आती है. इस बीच यह जानना भी जरूरी है कि इस साल उन्होंने क्रीम कलर की मधुबनी आर्ट प्रिंट वाली साड़ी ही क्यों चुनी. बता दें कि इस साड़ी का बिहार से खास कनेक्शन भी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी बजट के खास दिन के लिए चुनी है, वह उसे तोहफे में मिली थी. इस साड़ी को बिहार की रहने वाली पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने उनको गिफ्ट किया था. बता दें कि जब वित्त मंत्री मिथिला कला संस्थान में क्रेडिट आउटरीच एक्टिविटी के लिए मधुबनी गईं थीं तो उस दौरान उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी. इस दौरान बिहार में मधुबनी कला पर दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी. उसी समय दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी गिफ्ट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था.
कौन हैं दुलारी देवी?
मल्लाह समुदाय से ताल्लुक रखने वाली दुलारी देवी बिहार के मधुबनी जिले के रांटी गांव की रहने वाली हैं. उनको साल 2021 में पद्म श्री अवॉर्ड से नवाजा गया था. वह अपने परिवार की पहली महिला हैं, जिन्होंने मधुबनी पेंटिंग बनाना सीखा था. वित्त मंत्री ने बजट के दिन मिथिला कला की साड़ी दुलारी देवी के कौशल को ट्रिब्यूट देने के लिए पहनी हैं.
वित्त मंत्री ने अब तक बजट में पहनी कौन-कौन से रंगों की साड़ी
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पहला बजट- पहनी मजेंटा रंग की साड़ी
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का दूसरा बजट- पहनी गहरे पीले रंग की साड़ी
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का तीसरा बजट- पहनी लाल-हरे बॉर्डर वाली गुलाबी रंग की साड़ी
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चौथा बजट- पहनी रस्ट ऑरेंज रंग की साड़ी
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का पांचवां बजट- पहनी काले-गोल्डन बॉर्डर वाली लाल रंग की साड़ी
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का छठवां बजट- पहनी डार्क ब्लू रंग की साड़ी
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सातवां बजट- पहनी क्रीम-पिंक कलर की साड़ी
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आठवां बजट- पहनी क्रीम-गोल्डन रंग मधुबनी प्रिंट वाली साड़ी
बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण का यह आंठवां बजट है, आठवें बजट के लिए उन्होंने क्रीम कलर की गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी पहनी है. इससे पहले वह अलग-अलग रंगों वाली साड़ी में बजट पेश कर चुकी हैं. अब तक के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कौन-कौन से रंगों की साड़ी पहनी है, यहां जानें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं