विदाई से पहले मतदान करने पहुंची दुल्हन, सीधे मंडप से आई वोटिंग सेंटर, मेहंदी भरे हाथों में लगवाई स्याही
राजस्थान के बारह जिलों में आज सुबह सात बजे से ही वोट डाले जा रहे हैं. सुबह से ही भारी संख्या में मतदाता वोटिंग सेंटर पहुंच रहे हैं. भीषण गर्मी की वजह से लोगों को परेशानी तो हो रही है लेकिन अपनी जिम्मेदारी से वो पीछे नहीं हट रहे. इस बीच धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में भी वोटिंग की जा रही है. यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बसेड़ी, करौली में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है.
वोटिंग शुरू होने के कुछ ही देर बाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बसेड़ी, करौली में एक दुल्हन वोट डालने पहुंची. शिवानी नाम की इस मतदाता की एक दिन पहले शादी हुई है. रातभर शादी की रस्में निभाने के बाद सुबह विदाई से पहले शिवानी अपने मतदान केंद्र पहुंची और मेहंदी से लाल हाथों के नाखून पर नीली स्याही लगवाई.
लोगों ने की तारीफ
जैसे ही शिवानी वोटिंग सेंटर पहुंची, लोगों का ध्यान उसकी तरफ चला गया. मांग में सिंदूर और भारी लहंगे में ही शिवानी वोट देने आई. शिवानी ने बताया कि विदाई के बाद वो अपने मतदान केंद्र से दूर चली जाएगी. इस वजह से उसने विदाई से पहले अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करने का फैसला किया. आपको बता दें कि लगन के सीजन में हो रहे मतदान में कई जगहों पर दुल्हनों ने आकर वोट दिया है.
लोकसभा चुनाव -2024
हम सब तैयार हैं, लोकतंत्र के उत्सव में भागीदार होने को
विदाई से पहले मतदान
मतदाता-शिवानी पुत्री सुरेश चंद
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बसेड़ी, करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र@ECISVEEP@CeoRajasthan#rajasthan #DIPRRajasthan #ChunavKaParv #DeshKaGarv #ECI… pic.twitter.com/2nPSouB7W0— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) April 19, 2024
.
Tags: 2024 Loksabha Election, Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : April 19, 2024, 09:50 IST